मनोहर सरकार की सतर्कता से लंपी पर काबू पाने में मिली सफलता : पूरन यादव
झज्जर / 18 सितंबर / न्यू सुपर भारत
हरियाणा गोसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन पूरन यादव ने बुधवार को झज्जर जिले की गौशालाओं का दौरा कर लंपी बीमारी की स्थिति का जायजा लिया। गौशाला में सेवा पखवाड़े के दौरान आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के तहत पांच पौधे लगाए और यहां सफाई अभियान में भी हिस्सा लिया।
आयोग के वाइस चेयरमैन ने जिले के पशुपालन विभाग के अधिकारियों से भी मीटिंग की और लंपी से संबंधित जानकारियां ली। श्री यादव ने निर्देश दिए कि लंपी को लेकर हर प्रकार की सतर्कता बरतते हुए बीमार गोवंश को बचाना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। गोकुल धाम गौ सेवा महातीर्थ में पहुंचे। यहां सेवा पखवाड़े के तहत रखे गए पौधारोपण और सफाई अभियान में शामिल हुए। उनके साथ पशुपालन विभाग के अधिकारी मनीष डबास, आयोग के सदस्य प्रमोद बंसल व गौशाला संचालक सुनील निमाणा सहित शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने भी पौधरोपण किया और पूरी गौशाला की सफाई की।
गोसेवा आयोग के वाइस चेयरमैन ने गौशालाओं का निरीक्षण करने के बाद कहा कि पूरा जिला लंपी बीमारी से सुरक्षित है। किसी भी गौशाला में इस बीमारी से पीड़ित कोई गोवंश नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर के दिशा निर्देशों पर कार्य करते हुए सभी गौशालाओं में लंपी से निजात के लिए वैक्सीनेशन हो चुका है।
वाईस चेयरमैन पूरन यादव ने बताया कि गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के दौरान सभी गौशालाओं में साफ सफाई अभियान और पौधारोपण अभियान के साथ-साथ लंपी का निरीक्षण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर प्रदेश की सभी गोशालाओं में गोवंश को लंपी बीमारी से बचाने के लिए पुख्ता रूप से सभी प्रबंध किए गए हैं।
यही कारण है कि लंपी बीमारी पर काबू पाने में कामयाब हएु हैं। झज्जर में गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष का गोशाला प्रधान और आस-पास के गांवों से आए ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। इस मौके पर पूरन यादव ने जूम के माध्यम से भी पशुपालन विभाग के चिकित्सकों और अनेक गौशाला प्रबंधकों से बात की और लंपी पर पूरी तरह अलर्ट रहने के लिए कहा।
पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग के उप निदेशक मनीष डबास ने उपाध्यक्ष को जानकारी देते हुए बताया कि यहां की गोशालाओं में शत-प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है और लंपी बीमारी पर काबू पा लिया गया है। चेयरमैन ने भी सभी को बताया कि बीमार गौवंश को उचित इलाज के साथ-साथ समस्त गोशालाओं में साफ सफाई एवं मादा बछडिय़ों को पैदा कर गोसंवर्धन पर जोर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हमारी हमारी गोशालाएं किसी पर निर्भर ना रहे इसके लिए गोशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है।इस मौके पर जितेंद्र मलिक, ऋषिपाल, संजीव सहरावत, प्रवीण कादियान, प्रवीण, वंदना, विनरु, सुखदेव, संजीव राठी, रविंद्र दलाल, ऋषि, जगत सिंह, राहुल, चंद्र प्रकाश आदि ने भी पौधारोपण और सफाई अभियान में हिस्सा लिया।