फतेहाबाद / 25 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला में शुक्रवार को हुए सरपंच और पंच के चुनाव में मतदाताओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह नजर आया। मतदान केंद्रों पर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग महिला व पुरूष सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए। जिला में पहले घंटे का मतदान प्रतिशत 4.7 रहा। लेकिन समय के साथ-साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया।
सुबह दो घंटे को छोडक़र मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो हर घंटे लगभग दस प्रतिशत तक मतदान बढ़ा। चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग मतदाता अपने परिजनों के साथ व्हील चेयर के सहारे अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान के लिए बूथों पर पहुंचे। पंचायत के रूप में चुनी जा रही छोटी सरकार में विशेषकर बुजुर्ग मतदाताओं का उत्साह और भी अधिक देखने को मिला।
सुबह 7 बजे से 8 बजे के बीच में भट्टू कलां के 102 बूथों पर 6.4 प्रतिशत, भूना के 86 बूथों पर 3.1 प्रतिशत, फतेहाबाद के 132 बूथों पर 0.5 प्रतिशत, जाखल के 38 बूथों पर 7.2 प्रतिशत, नागपुर के 64 बूथों पर 5.6 प्रतिशत, रतिया के 98 बूथों पर 5.3 प्रतिशत तथा टोहाना के 109 बूथों पर 6.6 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच में भट्टू कलां में 7.2 प्रतिशत, भूना में 8.4 प्रतिशत, फतेहाबाद में 2.2 प्रतिशत, जाखल में 8.4 प्रतिशत,
नागपुर में 8 प्रतिशत, रतिया में 7 प्रतिशत तथा टोहाना में 8.9 प्रतिशत मतदान हुआ, इस प्रकार से कुल 6.8 प्रतिशत मतदान हुआ। 9 से 10 बजे के बीच में भट्टू कलां में 16.9 प्रतिशत, भूना में 17.2 प्रतिशत, फतेहाबाद में 18.2 प्रतिशत, जाखल में 17.2 प्रतिशत, नागपुर में 15.6 प्रतिशत, रतिया में 17.1 प्रतिशत तथा टोहाना में 20.5 प्रतिशत मतदान हुआ, इस प्रकार से कुल 18 प्रतिशत मतदान हुआ। 10 से 11 बजे के बीच में भट्टू कलां में 29.4 प्रतिशत, भूना में 25 प्रतिशत, फतेहाबाद में 24.4 प्रतिशत, जाखल में 35.7 प्रतिशत, नागपुर में 30.7 प्रतिशत,
रतिया में 30.3 प्रतिशत तथा टोहाना में 30.3 प्रतिशत मतदान हुआ, इस प्रकार से कुल 28.5 प्रतिशत मतदान हुआ।सुबह 11 से 12 बजे के बीच में भट्टू कलां में 34.7 प्रतिशत, भूना में 36.1 प्रतिशत, फतेहाबाद में 37.5 प्रतिशत, जाखल में 43 प्रतिशत, नागपुर में 35.8 प्रतिशत, रतिया में 37.1 प्रतिशत तथा टोहाना में 39.7 प्रतिशत मतदान हुआ, इस प्रकार से कुल 37.4 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर 12 बजे से दोपहर बाद 1 बजे के बीच में भट्टू कलां में 48.8 प्रतिशत, भूना में 45 प्रतिशत, फतेहाबाद में 45.5 प्रतिशत, जाखल में 55.7 प्रतिशत, नागपुर में 46.4 प्रतिशत, रतिया में 47.7 प्रतिशत तथा टोहाना में 48.4 प्रतिशत मतदान हुआ,
इस प्रकार से कुल 46.9 प्रतिशत मतदान हुआ। दोपहर बाद एक बजे से 2 बजे के बीच में भट्टू कलां में 53.4 प्रतिशत, भूना में 55.7 प्रतिशत, फतेहाबाद में 56.9 प्रतिशत, जाखल में 59.3 प्रतिशत, नागपुर में 54.1 प्रतिशत, रतिया में 56.5 प्रतिशत तथा टोहाना में 56.7 प्रतिशत मतदान हुआ, इस प्रकार से कुल 56 प्रतिशत मतदान हुआ। 2 बजे से 3 बजे के बीच में भट्टू कलां में 62.5 प्रतिशत, भूना में 64.3 प्रतिशत, फतेहाबाद में 57.8 प्रतिशत, जाखल में 70.2 प्रतिशत, नागपुर में 61.7 प्रतिशत, रतिया में 65.1 प्रतिशत तथा टोहाना में 64.8 प्रतिशत मतदान हुआ,
इस प्रकार से कुल 63 प्रतिशत मतदान हुआ। 3 से 4 बजे के बीच में भट्टू कलां में 71.2 प्रतिशत, भूना में 73.3 प्रतिशत, फतेहाबाद में 74 प्रतिशत, जाखल में 75.9 प्रतिशत, नागपुर में 74.4 प्रतिशत, रतिया में 74.3 प्रतिशत तथा टोहाना में 73.3 प्रतिशत मतदान हुआ, इस प्रकार से कुल 73.6 प्रतिशत मतदान हुआ। 4 से 5 बजे के बीच में मतदान प्रतिशत की बात की जाए तो भट्टू कलां में 79 प्रतिशत, भूना में 80.2 प्रतिशत, फतेहाबाद में 75.5 प्रतिशत, जाखल में 80.6 प्रतिशत, नागपुर में 80.8 प्रतिशत, रतिया में 81.2 प्रतिशत तथा टोहाना में 77.9 प्रतिशत मतदान हुआ, इस प्रकार से कुल 78.8 प्रतिशत मतदान हुआ।
सायं 5 बजे तक कुल 5 लाख 10 हजार 134 मतदाताओं में से 4 लाख 2 हजार 229 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर लिया था। मतदान के लिए निर्धारित 5 बजे के बाद अंतिम घंटे के दौरान भी मतदाता मतदान केंद्रों पर अपना-अपना वोट डालने के लिए खड़े नजर आए।