जनता कर्फयू के चलते जिला की समस्त मंडियां 22 मार्च को रहेंगी बंद

ऊना / 21 मार्च / एन एस बी न्यूज़
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 19 मार्च को देशवासियों के नाम अपने संबोधन में विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण के चलते 22 मार्च रविवार जनता कर्फयू अमल में लाये जाने की अपील करते हुए उनसे से आग्रह किया गया कि इस दिन किसी अनावश्यक कार्य के चलते घर से बाहर न निकलें। यह जानकारी देते हुए कृषि उपज मंडी समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा ने समस्त आढ़तियों, व्यापारियों, फुटकर विके्रताओं एवं किसान भाईयों को सूचित किया है कि 22 मार्च को जिला ऊना की समस्त मंडियां बन्द रहेंगी ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।