हिमाचल प्रदेश में कोहरे के चलते कड़ाके की ठंड,बारिश-बर्फबारी के असार,जानें मौसम का पूर्वानुमान…
शिमला / न्यू सुपर भारत / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों में लगातार दो दिनों तक भारी कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश के मैदानी इलाकों में धुंध और कोहरे के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, ऊना, नूरपुर, बिलासपुर, सोलन (नालागढ़-बदी) और सुंदरनगर (मंडी) में कोहरे के कारण दृश्यता 500 मीटर तक रहने की संभावना है।
वहीं, 9 जनवरी को कुछ जगहों पर बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके बाद 14 जनवरी तक राज्य के सभी हिस्सों में मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि जनवरी में ऊंचाई वाले एक-दो स्थानों पर बारिश और बर्फबारी को छोड़कर बाकी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है.