Site icon NewSuperBharat

शिमला में नशा निवारण रैली का आयोजन

शिमला / 26 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़


नशा निवारण अभियान के अंतर्गत आज बाल विकास परियोजना शिमला शहरी द्वारा राजकीय उच्च विद्यालय कृष्णा नगर के संयुक्त तत्वाधान में नशा निवारण रैली का आयोजन किया गया। यह जानकारी बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पाॅल ने आज यहां दी।


उन्होंने बताया कि यह रैली कृष्णा नगर विद्यालय से अंबेदकर भवन तक निकाली गई, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, स्कूल के बच्चों व स्थानीय निवासियों ने भाग लेकर नशा मुक्ति संबंधी नारों के उदघोष के साथ नशे के दुष्परिणाम के संबंध में लोगों को जागृत व जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि रैली के उपरांत विद्यालय के प्रांगण में बच्चों व अभिभावकों को नशे के कारणों व मानसिक अवसाद दूर करवाने के बारे में विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी दी।

कुमारी समायिका द्वारा नशे के दुष्परिणाम पर भाषण प्रस्तुत किया गया जबकि बच्चों द्वारा नशे से नाश लघु नाटक प्रस्तुत कर नशे से दूरी बनाने का प्रेरक संदेश दिया गया।
स्थानीय पार्षद बिटू कुमार पना, ने बच्चों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद रजनी सिंह, स्कूल की मुख्याध्यापिका नवीता गुप्ता व अन्य अध्यापकगण एवं परिवेक्षिका सुशीला नेगी उपस्थित थे।

Exit mobile version