उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से मिला चालक-परिचालक महासंघ ऊना
ऊना / 6 फरवरी / न्यू सुपर भारत /
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से गुरुवार को राजकीय अर्ध राजकीय चालक-परिचालक महासंघ ऊना की कार्यकारिणी ने प्रधान विजय अशरफ के नेतृत्व में उनके निवास स्थान गोंदपुर जयचंद में भेंट की। इस दौरान कार्यकारणी नेे उपमुख्यमंत्री को चालकों और परिचालकों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। महासंघ ने 4-.9-14 वेतन वृद्धि को बहाल करने के साथ-साथ अतिरिक्त वेतन वृद्धि 15-20-25 के स्थान पर 8-15-20 करने तथा स्पेशल-पे बढ़ाने को लेकर अपनी मांग रखी।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने राजकीय अर्ध राजकीय चालक-परिचालक महासंघ ऊना की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके समाधान के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर जिला कार्यकारिणी के उप प्रधान बेअंत सिंह, कैशियर श्यामलाल, सदस्य जसवीर सिंह व नरेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।