Site icon NewSuperBharat

30 करोड़ से कुटलैहड़ विस में पेयजल योजनाओं का होगा सुदृढ़ीकरणः वीरेंद्र कंवर

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ऊना प्रवास के दौरान समूर में रखेंगे आधारशिला

ऊना / 22 नवंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर अपने ऊना प्रवास के दौरान कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 30 करोड़ की बहुग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रविवार को शाम 3 बजे समूर में बहुग्रामीण पेयजल योजना का शिलान्यास करेंगे। इस योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली विभिन्न स्कीमों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि 30 करोड़ रुपए की इस योजना से ऊना खंड के तहत आने वाले 13 गांवों तथा धुंदला खंड के 158 गांवों की आबादी लाभान्वित होगी। जिन छह पेयजल योजनाओं को अपग्रेड किया जाना है उनमें नारी चलोला तथा नंगल सलांगड़ी, झंबर कुरियाला व सुरजेहड़ा, मदनपुर बसोली, समूर कलां, रामगढ़ धार तथा लमलैहड़ी बदला शामिल हैं। उन्होंने कहा कि धरातल पर स्कीम के उतरने से कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कुल 171 गांवों में रहने वाली लगभग 50 हजार आबादी को लाभ मिलेगा। इस स्कीम के लिए फंडिंग जल जीवन मिशन के तहत उपलब्ध करवाई जाएगी। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में एक साल के भीतर लोगों को प्रतिदिन पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी।

Exit mobile version