Site icon NewSuperBharat

सभी शहरी उपभोक्ताओं के पीने के पानी के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़े जाएंगे : शर्मा चंद लाली

फतेहाबाद / 22 सितंबर / न्यू सुपर भारत

सक्षम युवाओं की मदद से जिले के पीने के पानी के शहरी सभी कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जाएगा। यह जानकारी जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार शर्मा चंद लाली ने विभाग में कार्यरत सक्षम युवाओं की बैठक लेते हुए दी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से भी अपील है कि इस संबंध में सभी सक्षम युवाओं की मदद करें ताकि जल्दी फतेहाबाद जिले के सभी घरों को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ा जा सके।

इसके साथ-साथ सक्षम युवा शहर के घर-घर जाकर उन घरों को भी चयनित करेंगे जिन घरों में पीने के पानी के नलों पर बंद करने वाली टेप नहीं लगी हुई, ताकि उन सभी घरों में टेप लगवाई जा सके। उन्होंने कहा कि नलों पर बंद करने वाली टेप लगने से जिन घरों में पीने का पानी नहीं पहुंचता उन घरों में पीने का पानी पहुंच सकेगा। गांव में जितनी भी लीकेज है उनको भी इस अभियान के दौरान चयनित करके ठीक करवाया जाएगा।

Exit mobile version