January 9, 2025

गांव भूथन कलां निवासी डा. सारिका ताखर को मिला कलम का सिपाही अवार्ड

0

फतेहाबाद / 31 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

गांव भूथन कलां निवासी एवं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मीडिया स्टडीज में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर एवं रिसर्च कॉर्डिनेटर डॉ. सारिका ताखर बडसरा को इंटरनेशनल जर्नलिज्म सेंटर और न्यूजपेपर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से कलम के सिपाही का अवार्ड मिला है। पुरस्कार समारोह मारवाह स्टूडियो फिल्म सिटी नोयडा में आयोजित हुआ। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद श्री तीर्थ सिंह रावत ने यह अवार्ड दिया। इस कार्यक्रम में सदगुरू रितेश्वर, मारवाह स्टूडियो चेयरमेन व एएएफटी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ संदीप मारवाह सहित न्यूज पेपर एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

डॉ. सारिका ताखर ने अवार्ड मिलने पर सभी का धन्यवाद किया है और कहा है कि वे मीडिया क्षेत्र में रिसर्च को ओर बखूबी ढंग से निभाते हुए जर्नलिज्म में नित नए तकनीक व पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर पठन-पाठन और अनुसंधान करती रहेंगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी डा. सारिका ताखर को राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका और मीडिया स्टडीज में बेहतरीन कार्य के लिए अवार्ड मिल चुके हैं। उन्हें राष्ट्र गौरव 2022 से भी सम्मानित किया गया है।

असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सारिका ताखर बडसरा ने मीडिया के विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान करके रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए है। उनके मीडिया रिसर्च में अनेक पेपर प्रकाशित हुए है। डॉ. सारिका को राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रकमों में मंच संचालन के लिए भी अनेक बार सम्मानित किया जा चुका है। डा. सारिका ने फिलहाल में ही होटल प्रोपर्टी मेनेजमेंट सिस्टम में साइबर सिक्योरिटी में इंटेलीजेंस बेस्ड डाटा ऑथेनटीफिकेशन पर नेशनल पेंटेट पब्लिश करवाया है। डा. सारिका को कलम का सिपाही अवार्ड मिलने पर जिला अनेक संगठनों व मीडिया जगत के लोगोंं ने बधाई दी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *