डॉ. सैजल ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से पुनः उठाया सुबाथू सैन्य क्षेत्रवासियों का मामला
सोलन / 27 सितम्बर / एन एस बी न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने गत सांय नई दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक से पुनः भेंट कर आग्रह किया कि सोलन जिला के सुबाथू सैन्य क्षेत्र में निवास कर रहे आम नागरिकों के हितों की रक्षा के लिए आवश्यक पग उठाएं। डॉ. सैजल ने कैंट बोर्ड सुबाथू के उपाध्यक्ष दिनेश गुप्ता, अन्य चयनित सदस्यों एवं भाजपा मंडल कसौली के महामंत्री विनोद मारवाह के साथ रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक से मुलाकात की और उन्हें सुबाथू में वर्तमान में चल रहे विवाद से अवगत करवाया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को पूरे मामले की विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री को सुबाथू सैन्य क्षेत्र की विभिन्न समस्यायों की जानकारी दी और आग्रह किया कि इन समस्यायों को शीघ्र सुलझाया जाए।केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद नायक ने कहा कि सुबाथू सैन्य क्षेत्र सहित हिमाचल प्रदेश की अन्य सैन्य छावनियों के विभिन्न मामले उनके मंत्रालय के ध्यान में हैं और इन पर नियमानुसार शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाएगा।