डॉ. सैजल ने किया जनमंच प्रचार वाहन को रवाना
सोलन/ 22 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज सोलन जिला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भोजनगर में 24 नवम्बर, 2019 को आयोजित होने वाले जनमंच के लिए प्रचार वाहन को धर्मपुर से झण्डी दिखाकर रवाना किया।
डॉ. सैजल ने इस अवसर पर कहा कि जनमंच आम आदमी की शिकायतों के त्वरित निवारण का मंच बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि जनमंच में ऐसी शिकायतों भी सुलझ रही हैं जो पिछले अनेक वर्षों से लंबित थीं। उन्होंने कहा कि जनमंच की सफलता आम आदमी के संतोष का कारक बनकर उभरी है।
उन्होंने कहा कि जनमंच के लिए चिन्हित ग्राम पंचायतों में जन-जन को इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्रदान की जानी चाहिए। इस कार्य के लिए प्रचार के विभिन्न माध्यमों का उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जनमंच की सफलता के लिए विभिन्न विभागों को पूर्ण समन्वय के साथ कार्य करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी उपयुक्त साधन है।
डॉ. सैजल ने 24 नवम्बर, 2019 को भोजनगर विद्यालय में आयोजित होने वाले जनमंच के लिए लोगों से आग्रह किया कि वे बड़ी संख्या में जनमंच में पहुंचे और अपनी शिकायतों का निवारण करवाएं। उन्होंने लोगांे से आग्रह किया कि जनमंच का पूरा लाभ उठाने के लिए अपनी शिकायतें लिखित में संबंधित पंचायत सचिव अथवा उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन में जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि जनमंच के दिवस पर प्राप्त लिखित शिकायतें भी पंजीकरण के उपरांत ही निदान के लिए लाई जाएंगी।
खंड विकास अधिकारी ललित दुल्टा ने इस अवसर पर जानकारी दी कि 24 नवम्बर, 2019 को आयोजित होने वाला जनमंच सोलन जिला का 15वां जनमंच होगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में क्षेत्र की 12 ग्राम पंचायतों की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस जनमंच में ग्राम पंचायत काबाकलां, बोहली, अन्हेच, भोजनगर, बनासर, नेरीकलां, नारायणी, प्राथा, चम्मो, बड़ोग, कोरो कैंथड़ी तथा चेवा की शिकायतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनमंच के विषय में संबंधित ग्राम पंचायतों में लोगांे को जागरूक किया जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, सचिव कृपाल सिंह, ग्राम पंचायत जाबली के प्रधान दुनीचंद धीमान, घनश्याम दास गर्ग, सीताराम, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।