January 6, 2025

डॉ. सैजल ने बान का पौधा रोपित कर किया वन महोत्सव का शुभारम्भ

0

सोलन / 31 अगस्त / न्यू सुपर भारत

73वां ज़िला स्तरीय वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ आज सोलन ज़िला के कसौली विधानसभा क्षेत्र के जोहड़जी में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने बान का पौधा रोपित कर किया।स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर जोहड़जी में 61 लाख 48 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित विश्राम गृह भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने बताया कि इस विश्राम गृह में आधुनिक सुविधाओं के साथ 03 कमरे, डाईनिंग हाल और सभागार शामिल है।

उन्होंने सोलन वन वृत के अंतर्गत वन परिक्षेत्र स्तरीय ई-ऑफिस का शुभारम्भ भी किया।
इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने 90 लाख रुपये की लागत से क्यावरा-सिहारड़ी उठाऊ पेयजल योजना के नवीनीकरण का शिलान्यास किया। इस योजना से ग्राम पंचायत भोजनगर, अन्हेच के 05 गांव के स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।

इस अवसर पर डॉ. सैजल ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष और हिमाचल प्रदेश के गठन के 75 वर्ष के पावन अवसर पर इस वर्ष वन महोत्सव ”हरियाली महोत्सव“ के रूप में मनाया जा रहा है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों को हमारे जीवन में वनस्पतियों और जीवों के महत्व के बारे में जागरूक करना है।

आयुष मंत्री ने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि पौधारोपण कर उसकी पूर्ण सुरक्षा भी सुनिश्चित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों को पौधों से होने वाले लाभों के बारे में बताते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उठाने का आहवान किया।

डॉ. सैजल ने कहा कि जितने अधिक वन होंगे पर्यावरण उतना ही अधिक सुरक्षित व साफ़-सुथरा होगा। पेड़-पौधें न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है। उन्होंने कहा कि आज भारत में वृक्षों के संरक्षण के लिए कई त्यौहार, उत्सव मनाए जाते हैं।

इस वर्ष राज्य के वन विभाग ने 15,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है। वर्तमान सरकार के सुनियोजित प्रयासों के फलस्वरूप पिछले चार वर्षों में राज्य के हरित आवरण में लगभग 342 वर्ग किलोमीटर की वृद्धि हुई है।

डॉ. सैजल ने कहा कि गत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश सरकार द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास करवाया गया है। कसौली विधानसभा क्षेत्र में उपमण्डलाधिकारी का कार्यालय खोला गया है। इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा के अंतर्गत 03 हजार निःशुल्क गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की सुविधा के लिए परवाणू में पुष्प मण्डी का निर्माण करवाया गया है।

इस अवसर पर डॉ. राजीव सैजल ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस कुनेक्शन भी वितरित किए। उन्होंने महिला मण्डल भोजनगर, जझयार, कुथंड, काबा-कलां, तड़ोल, भरग्याना, खड़ीन व कुईना-कलां को अपनी ऐच्छिक निधि से 21-21 हजार रुपये देने की घोषणा की।डॉ. सैजल ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी।

अरण्यपाल वन वृत्त सोलन ई0 विक्रम ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए वन महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।  इस अवसर पर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्षा डेज़ी ठाकुर, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, कसौली भाजपा मण्डलाध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, ग्राम पंचायत भोजनगर के प्रधान मनोज शर्मा,

ग्राम पंचायत नेरी कलां के प्रधान सुच्चा सिंह भट्टी, ग्राम पंचायत नारायणी, प्राथा, नेरी कलां, काब्बा, मेहलो, बनासर तथा चमो के प्रधान, ज़िला वनमण्डल अधिकारी श्रेष्ठानंद, जल शक्ति विभाग सोलन के अधिशाषी अभियंता रविकांत, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि सहित भाजपा एवं भाजयुमो के पदाधिकारी उपस्थित थे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *