December 23, 2024

एतिहासिक एवं प्रसिद्ध शिव ताण्डव गुफा को पर्यटन मानचित्र पर उभारने के योजनाबद्ध प्रयास- डॉ. राजीव सैजल

0

सोलन / 20 फरवरी / एन एस बी न्यूज़

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि सोलन जिले के एतिहासिक एवं प्रसिद्ध शिव मन्दिरों को देश एवं प्रदेश के पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए योजनाबद्ध प्रयास किए जा रहे हैं। डॉ. सैजल आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सोलन जिले के अर्की उपमण्डल के कुनिहार स्थित शिव तांडव गुफा मन्दिर में पूजा-अर्चना के उपरान्त श्रद्धालुओं को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पूर्व उन्होने शिव महा पुराण कथा ज्ञान, यज्ञ के अन्तिम दिवस पर पूर्ण आहूति दी।

उन्होेंने इस अवसर पर प्रदेश एवं जिलावासियों की सुख-समृद्धि की कामना की तथा महाशिवरात्री पर्व की बधाई दी।

डॉ. सैजल ने कहा कि शैव मत को किसी न किसी रूप में विश्वभर में माना जाता है। हिमाचल भगवान शिव से अभिन्न रूप से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न शिव मन्दिरों को धार्मिक पर्यटन से जोड़ कर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के बेहतर अवसर भी सृजित किए जा सकते हैं।  

उन्होेंने युवाओं का आह्वान किया कि वे विभिन्न त्यौहारों के माध्यम से प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए एकनिष्ठ होकर कार्य करें। उन्होेने कहा कि संस्कृति का संवर्द्धन देश एवं प्रदेश की एकता में भी सहायक है। उन्होने कहा कि सोलन स्थित विभिन्न मन्दिरों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होने आश्वासन दिया कि शिव तांडव गुफा मन्दिर से मुख्य सडक तक तथा मन्दिर में पाकशाला के निर्माण लिए प्राक्कलन के अनुसार उचित धनराशि उपलब्ध करवाई जाएगी।    

इस अवसर पर आचार्य श्री हेमन्त गर्ग, भाजपा सचिव हिमाचल प्रदेश रतन सिंह पाल, जिला परिषद सदस्य कंचन माला, भाजपा मण्डलाध्यक्ष डी के उपाध्याय, जि़ला महामंत्री भाजपा अमर सिंह परिहार, मण्डल महामंत्री यशपाल कश्यप, सहमीडिया प्रभारी इन्द्रपाल शर्मा, जिला भाजपा सचिव सुरेश जोशी, प्रधान ग्राम पंचायत कोठी सुनीता ठाकुर, बीडीसी सदस्य सीमा महन्त, आचार्य हेमन्त शर्मा, शिव ताण्डव समिति गुफा के अध्यक्ष राम रत्न पंवर, पूर्व प्रधान समिति नर्वदा कंवर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *