Site icon NewSuperBharat

डॉ. सैजल ने सोलन जिला के प्रथम मुख्यमंत्री लोक भवन का किया शिलान्यास

सोलन / 30 नवम्बर / एन एस बी न्यूज़

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने आज कसौली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत अन्हेच के रिहवीं में सोलन जिला के प्रथम मुख्यमंत्री लोक भवन का शिलान्यास किया। इस लोकभवन के निर्माण पर 30 लाख रुपये व्यय होंगे।


डॉ. सैजल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में इस तरह के लोक भवन आमजन की सुविधा के लिए निर्मित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह भवन ग्राम पंचायतों में लोगों को विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करेगा। प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक लोक भवन निर्मित किया जाएगा।


उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, सहारा योजना, हिमकेयर योजना सहित प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभ प्राप्त करें।
डॉ. सैजल ने इस अवसर लोगों की जन समस्याएं भी सुनीं तथा संबंधित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।


इस अवसर डॉ. राजीव सैजल के पिता सतगुरू दास सैजल, एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, भाजपा मंडल कसौली के अध्यक्ष कपूर सिंह वर्मा, ग्राम पंचायत अन्हेच के प्रधान सुरेंद्र ठाकुर, उपप्रधान मदन लाल शर्मा, सोलन भाजपा मंडल के सचिव संजय ठाकुर, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, बीडीओ सोलन ललित दुल्टा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Exit mobile version