Site icon NewSuperBharat

बच्चों के समक्ष स्व आचरण से प्रस्तुत करें उदाहरण- डाॅ. सैजल ***विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह सम्पन्न

सोलन  / 30 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

 सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि बच्चे सदैव अपने अभिभावकोें तथा वरिष्ठ जनोें का अनुसरण करते हैं और बच्चों को सही आकार देने के लिए आवश्यक है कि उनके समक्ष स्व आचरण से उचित उदाहरण प्रस्तुत किया जाए। डाॅ. सैजल आज सोलन जिला के कण्डाघाट उपमण्डल के साधुपल स्थित विवेकानंद विद्या निकेतन विद्यालय के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।


डाॅ. सैजल ने कहा कि छोटे बच्चे अत्यन्त जिज्ञासु होते हैं और वे सदैव अपने अभिभावकों एवं गुरूजनों के आचरण को निहारते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए अभिभावकों एवं गुरूजन आदर्श होते हैं और उनके द्वारा किया जा रहा व्यवहार एवं आचरण बच्चों के मानस पटल पर स्थाई प्रभाव डालता है। उन्होंने कहा कि बचपन के इस प्रभाव के अनुरूप ही बालक संस्कार और व्यवहार सीखता है। इसलिए यह आवश्यक है कि माता पिता एवं अध्यापक बच्चों को अपने आचरण से नैतिक मूल्यों की शिक्षा प्रदान करें।


उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में भारत विश्व गुरू रहा है और आज भी सभी को मिलकर यह प्रयास करना होगा कि देश के वैभव और संस्कारों से युवा पीढ़ी को परिचित करवाया जाए, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक एक जिम्मेदार नागरिक बन सके। उन्होेंने कहा कि बच्चों को देश एवं प्रदेश की देव संस्कृति का ज्ञान दिया जाना भी आवश्यक है।
डाॅ. सैजल ने कहा कि वर्तमान में नशे की बढ़ती समस्या से समाज के सभी वर्गों को जूझना पड़ रहा है। नशे पर अकंुश लगाने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। उन्होंने अध्यापकों तथा अभिभावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों को नियमित रूप से नशे के विरूद्ध प्रेरित करते रहें।


उन्होंने इस अवसर पर बच्चों की रूचि के अनुरूप प्रतिभा निखारने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी एच्छिक निधि से 21,000 प्रदपन करने की घोषणा की।
जिला भाजपा शिमला के अध्यक्ष तथा कैलाश सहकारी फैडरेशन के उपाध्यक्ष  एवं विद्यालय समिति के अध्यक्ष रवि मेहता ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा विद्यालय की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।


प्रदेश भाजपा प्रवक्ता हिमांशु मिश्रा, भाजपा मण्डल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, भाजपा कार्यकर्ता डाॅ. उमेश मोदगिल, भजपा कार्यकारिणी सदस्य प्रेम ठाकुर, कसुम्पटी भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष अमर ठाकुर, भाजपा मंडल सोलन के महामंत्री भरत साहनी, कोषाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, पंचायत समिति कंडाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक एवं छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।
.0.

Exit mobile version