November 16, 2024

युवाओं का उचित मार्गदर्शन अभिभावकोें एवं अध्यापकों का सामूहिक उत्तरदायित्व- डाॅ. सैजल

0

प्रदेश के 57992 मेधावी छात्रों को छात्रवृत्तियां प्रदान करने पर 18.20 करोड़ रुपए खर्च

सोलन / 29 दिसम्बर / एन एस बी न्यूज़

सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता तथा सहकारिता मंत्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि युवावस्था में युवाओं के उचित मार्गदर्शन के लिए यह आवश्यक है कि  अभिभावक युवाओं को नियमित समय दें और उनके साथ घर पर संवादहीनता की स्थिति ना आने दें ताकि युवा अपने अभिभावकों से उचित जानकारी एवं अनुभवजन्य मार्गदर्शन प्राप्त कर देश के उत्तरदाई नागरिक बन सकें। डाॅ. सैजल आज सोलन ज़िला के कण्डाघाट उपमंडल की ग्राम पंचायत सकोड़ी में राजकीय उच्च पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता कर रहे थे।

डाॅ. सैजल ने कहा कि युवा पीढ़ी किसी भी देश के सुखद भविष्य का आधार होती है। हम सभी को यह प्रयास करना चाहिए कि छात्रों को अपने शिक्षाकाल के आरंभ से ही उचित मार्गदर्शन एवं आधुनिक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे विभिन्न समस्याओं को समझकर उनका तार्किक समाधान निकाल सकें। उन्होंने कहा कि शिशु सर्वप्रथम अपने घर पर अभिभावकों से ही संस्कार और नैतिक शिक्षा की जानकारी प्राप्त करता है। यदि माता-पिता नियमित रूप से अपने बच्चों को समय दें और उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा के साथ-साथ समसामयिक विषयों पर जानकारी दें तो आज का युवा भविष्य में देश का उत्तरदाई एवं ऊर्जावान नागरिक बन सकता है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर अध्यापकों की इस दिशा में भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। अध्यापक एक कुम्हार की तरह अपने शिष्य को आकार देते हैं। उन्होंने अभिभावकों तथा अध्यापकों से आग्रह किया कि नशे के दानव को रोकने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से बचाएं। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि नशे को ना कहें और आवश्यकता पड़ने पर इस दिशा में अपने अभिभावकों और अध्यापकों को सूचित करें।

सहकारिता मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार विभिन्न छात्रवृत्तियों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 57992 मेधावी छात्रों को 26 केंद्रीय व राज्य प्रायोजित योजनाओं के तहत विभिन्न छात्रवृत्तियां प्रदान करने पर 18.20 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
उन्होंने वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी और आशा जताई कि वे समर्पण एवं अनुशासन के साथ अन्य छात्रों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने इस अवसर पर मेधावी छात्रों को पुरस्कृत भी किया।

डाॅ. सैजल ने कहा कि सकोड़ी में नए स्कूल भवन के लिए प्राक्कलन तैयार होने पर राशि स्वीकृत करवाने के लिए शिक्षा मंत्री से आग्रह किया जाएगा। सकोड़ी में मिनी आंगनवाड़ी स्थापित करने की दिशा में भी प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के क्यारीघाट से दोची मार्ग के लिए शीघ्र निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। उन्होंने सकोड़ी में आंगनवाड़ी केंद्र भवन के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए तथा स्थानीय विद्यालय में पाकशाला के लिए शैड निर्मित करने के लिए 1.50 लाख रुपए स्वीकृत करने की घोषणा की। उन्होंने डुनु में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 02 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा भी की। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को अपनी ऐच्छिक निधि से 10,000 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. राजेश कश्यप ने कहा कि छात्रों को अपने सुखद भविष्य एवं देश हित में नशे से दूर रहने का दृढ़ संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि एक चिकित्सक होने के नाते वे जानते हैं कि नशा केवल नाश करता है और नशे से बचाव के लिए युवा पीढ़ी का संकल्पित होना आवश्यक है। उन्होंने राजकीय उच्च पाठशाला सकोड़ी में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने के लिए मुख्याध्यापिका को बधाई दी। उन्होंने इस अवसर पर विद्यालय को अपनी ओर से 5100 रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

जिला भाजपा सोलन के महामंत्री एवं वरिष्ठ नेता लोकेश्वर शर्मा, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष मदन ठाकुर, उपाध्यक्ष धर्म सिंह, भाजपा मंडल सोलन के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र ठाकुर, महामंत्री संजीव सूद एवं भरत साहनी, कोषाध्यक्ष योगेंद्र वर्मा, पंचायत समिति कंडाघाट के पूर्व अध्यक्ष नंदराम कश्यप, चायल होटल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत सकोड़ी के प्रधान सुरेंद्र कश्यप, उपप्रधान जितेंद्र वर्मा, राजकीय उच्च पाठशाला सकोड़ी की मुख्य अध्यापिका रंजन सहगल, भाजपा तथा भाजयुमो के वरिष्ठ पदाधिकारी, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा अभिभावक एवं छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *