Site icon NewSuperBharat

कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने गांव मसीता ढाणी में लिया फसल अवशेष प्रबंधन कार्यों का जायजा

फतेहाबाद / 7 नवंबर / न्यू सुपर भारत

कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के विशेष सचिव डॉ. मुनीष नागपाल ने गांव मसीता ढाणी में किए जा रहे फसल अवशेष प्रबन्धन कार्यों का जायजा लिया तथा वहां मौजूद किसानों से फसल अवशेष प्रबन्धन में आ रही समस्याओं बारे विचार विमर्श किया। इस मौके पर उनके साथ उप कृषि निदेशक डॉ. विनोद फोगाट, उप मंडल कृषि अधिकारी डॉ. भीम सिंह तथा सहायक कृषि अभियंता पवन बिश्नोई भी मौजूद रहे।

इससे पहले कृषि विभाग के विशेष सचिव डॉ. नागपाल ने विभाग के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक और फतेहाबाद में धान पराली में बढ़ती आगजनी की घटनाओं बारे विस्तारपूर्वक चर्चा की। विशेष सचिव डॉ. नागपाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव स्तरीय टीम के सदस्यों की गांव में मौजूदगी सुनिश्चित करे तथा इस बारे अपनी फोटो लोकेशन सहित भेजना सुनिश्चित करें।

इसके साथ-साथ सभी को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में जिला फतेहाबाद में एक भी आगजनी की घटना न हो, इस बारे में किसानो को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कोई किसान धान की पराली में आग लगाता है तो उसके नियमों व प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाए।

Exit mobile version