Site icon NewSuperBharat

डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल करेंगे ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस की अध्यक्षता

सोलन / 20 जनवरी / न्यू सुपर भारत

ज़िला प्रशासन के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि 26 जनवरी, 2023 को सोलन स्थित ठोडो मैदान में ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस का आयोजन किया जा रहा है। 
उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ. कर्नल धनीराम शांडिल करेंगे। 

प्रवक्ता ने कहा कि ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए आज नगर निगम के सभागर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का पूर्वाभ्यास किया गया।   उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सोलन स्थित साई संजीवनी नर्सिंग काॅलेज, ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, आई.सी.डी.एस के कार्यकर्ता, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं, राजकीय (बाल) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के विद्यार्थी तथा ज़िला भाषा कार्यालय द्वारा प्रायोजित दल भाग लेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि ज़िला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम पूर्वाभ्यास नगर निगम के सभागार में 24 जनवरी, 2023 को किया जाएगा।

Exit mobile version