झज्जर / 18 अप्रैल / न्यू सुपर भारत
हरियाणा सरकार में सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के सिद्धांतों को चरितार्थ करते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दे रही है। समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास की सोच के साथ सरकार जनहितकारी कदम उठा रही है। सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल रविवार को झज्जर की पंचायती धर्मशाला में डा.भीमराव अंबेडकर की 130वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे।
समारोह में बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक नरेश कौशिक विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने की। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ ही बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में सहकारिता मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि बाबा साहेब ने किसी व्यक्ति अथवा जाति विशेष के लिए नहीं बल्कि सभी वर्ग के उत्थान के लिए संविधान में स्थान दिया।
उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है और इसी उद्देश्य के साथ बाबा साहेब डा.अंबेडकर ने सभी वर्ग के हितों को सुरक्षित रखने के लिए शिक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि डा.अंबेडकर ने सामाजिक समरसता के साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा बाबा साहेब के सपने को साकार करते हुए हर वर्ग के हितों को सर्वोपरि रखा है। ऐसी महान विभूति पूरे देश के हर वर्ग के लिए सम्मान योग्य है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से परिवार पहचान पत्र बनाते हुए समाज के जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। ऑनलाइन सेवाएं जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान बन रही हैं। आज सभी को संगठित होकर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ना है।
उन्होंने समारोह में उपस्थित लोगों को कोरोना वैक्सिनेशन प्रक्रिया में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। सहकारिता मंत्री ने पंचायती धर्मशाला समिति को 11 लाख रुपए की राशि निर्माण कार्य हेतु देने की घोषणा की। समारोह में विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक नरेश कौशिक ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम बाबा साहेब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में एकत्रित होकर उनके दिखाए मार्ग पर आगे बढ़ने का संकल्प ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंत्योदय की भावना से सरकार कार्य कर रही है और समाज के सभी वर्गों के हितों को सुरक्षित रखते हुए कदम उठाए जा रहे हैं। मौजूदा सरकार परिवारवाद से हटकर हर वर्ग को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि हमें संगठित होकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए जीवन में आगे बढ़ना है।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष विक्रम कादियान ने कहा कि सरकार की ओर से इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन युवा शक्ति को नई प्रेरणा देता है। मौजूदा सरकार महान विभूतियों की जयंती को राज्य स्तर पर मनाते हुए समाज में आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश दे रही है। उन्होंने रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद डा.अरविंद शर्मा की ओर से पंचायती धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपए की ग्रांट देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर भाजपा नेता डा.राकेश, पूर्व चेयरमैन सुनिता चौहान, आनंद सागर, भाजपा महिला मोर्चे की जिलाध्यक्ष नीना राठी, एससी मोर्चे के जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष धर्मवीर वर्मा, किसान मोर्चा अध्यक्ष अशोक राठी, जिला महामंत्री कप्तान बिरधाना, अश्विनी शर्मा, मनीष बंसल, हरिमोहन यादव, पंचायती धर्मशाला प्रधान कंवर सिंह यादव, दिनेश गोयल, कृष्ण चंद्र, केशव सिंघल, सचेत कुमार, गुलशन शर्मा, डा.सतबीर मलिक, प्रो.सुरेंद्र, प्रवीण गर्ग, मनीष शर्मा नंबरदार, मयंक भारद्वाज, अनिल शाहपुर, तेजपाल लुहारी, विकास जाखड़, नरेंद्र जौंंधी व राय सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।