शिमला / 01 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़
जिला शिमला के कोटखाई की डाॅ. भावना सोकटा ने आज यहां मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मुलाकात की और 27 वर्ष की छोटी आयु में प्राप्त उपलब्धियों के बारे में अवगत करवाया।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां प्रदेश के युवाओं विशेषकर लड़कियों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में हुनर की कोई कमी नहीं है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
डाॅ. भावना ने अवगत कराया कि उन्होंने चार डिग्रियां प्राप्त करने के अतिरिक्त राज्य और जिला स्तर पर मुक्केबाजी तथा वालीवाॅल में सर्टिफिकेट कोर्स भी किया है। उन्होंने एशिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड में ‘अंतरराष्ट्रीय सम्मान’ और ‘इंडिया बुक आॅफ रिकाॅर्ड’ राष्ट्रीय सम्मान में ‘अ प्रोफिशैंट यंग वुमेन’ जैसा अभिन्न शीर्षक प्राप्त करने के अतिरिक्त अन्य सम्मान और अवाॅर्ड भी हासिल किए है।