Site icon NewSuperBharat

ज़िला लोक संपर्क अधिकारी बलबीर सिंह ने प्रेस प्रतिनिधियों के साथ की शिष्टाचार भेंटवार्ता 

ज़िला में सूचना- संपर्क -सेवा को बनाया जाएगा और अधिक प्रभावी 

चंबा, 15 मार्च

ज़िला लोक संपर्क अधिकारी चंबा का पदभार ग्रहण करने के पश्चात  बलबीर सिंह ने आज ज़िला मुख्यालय स्तर पर कार्यरत  प्रेस प्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार भेंटवार्ता की। 

मूलतः ज़िला  ऊना के  निवासी बलबीर सिंह ने मीडिया कर्मियों के साथ  संवाद के दौरान बताया कि विभागीय दक्षता का समुचित उपयोग सुनिश्चित बनाते हुए  अपनी प्राथमिकताओं  में सरकार   द्वारा कार्यान्वित की जा रही सभी जन कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों, योजनाओं तथा उपलब्धियों  का प्रभावी प्रचार-प्रसार  सुनिश्चित बनाया जाएगा। 

साथ में उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया के साथ बेहतर संवाद स्थापित कर  तत्काल सूचना संप्रेषण का कार्य किया जाएगा। 

विभागीय प्रेरणा सूचना- संपर्क -सेवा को ज़िला में और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। 

बलबीर सिंह, ज़िला लोक संपर्क अधिकारी चंबा का पद भार ग्रहण करने से पहले ज़िला ऊना में सहायक लोक संपर्क अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे ।

 वर्ष 1999 से  विभाग में अपनी सेवाएं शुरू करने के पश्चात गत 25 वर्षों के दौरान उन्होंने ज़िला सोलन,लाहौल  एवं स्पीति तथा सिरमौर  में भी  अपनी सेवाएं प्रदान की हैं । 

इससे पहले  अध्यक्ष प्रेस क्लब चंबा  दीपक शर्मा  तथा सहयोगियों ने ज़िला चंबा में अपनी विभागीय सेवाएं आरंभ करने पर  ज़िला लोक संपर्क अधिकारी चंबा का  स्वागत किया तथा  प्रेस क्लब चंबा की ओर से उन्हे हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया । 

प्रेस प्रतिनिधियों में सोमी प्रकाश भुवेवटा, सुभाष अग्निहोत्री, काकू चौहान, महेंद्र  रिशव महेंद्रु, जितेंद्र खन्ना, अनिल कुमार  सहित सहायक लोक संपर्क अधिकारी राकेश कुमार, तकनीकी सहायक  सुभाष, सुरेश कुमार  इस अवसर पर उपस्थित रहे ।

Exit mobile version