Site icon NewSuperBharat

डी.पी.ओ. कुल्लू वीरेंद्र आर्य ने अपनाई परगाणु आंगनवाड़ी ***विभागीय अधिकारी की पहल लोगों के लिए बनी प्रेरणा


कुल्लू /01 जनवरी / संजीव:

जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र सिंह आर्य ने भुंतर के परगाणु स्थित आंगनवाड़ी केंद्र को अपना लिया है। इस आंगनवाड़ी केंद्र में जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा मौसमी फल व उबले हुए अंडे बच्चों को खिलाए जाएंगे। सी.डी.पी.ओ. कुल्लू षिव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विभागीय अधिकारी की यह पहल आम लोगों के लिए भी प्रेरणा का केंद्र बन गई है।

उन्होंने बताया कि जिला के छोटे बच्चों के पोषण से जुड़ी कारपोरेट सामाजिक दायित्व योजना के तहत सभी आंगनवाड़ियों को समाजसेवी संस्थाओं, समृद्ध व्यक्तियों व अन्य इच्छुक व्यक्तियों द्वारा एक साल तक के लिए अपनाए जाने का लक्ष्य विभाग द्वारा रखा गया है। जिसमें अब तक कई समाजसेवी व्यक्ति आगे आ चुके हैं। नव वर्ष के शुभारंभ पर आंगनवाड़ी केंद्र कलैहली को डी.के. इलैक्ट्रोनिक्स ने तथा नीणू आंगनवाड़ी केंद्र को श्रीनारद मुनी स्वयं सहायता समूह ने एक वर्ष के लिए अपनाया है। जिन्होंने इस पूनीत कार्य में अपनी सहभागिता निभाकर बच्चों के पोषण में योगदान दिया है।

वहीं अब जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरंेद्र सिंह आर्य ने भी परगाणु आंगनवाड़ी केंद्र को अपना लिया है। सी.डी.पी.ओ. कुल्लू षिव सिंह ने आम जनमानस से भी आग्रह किया है कि अपनी समर्थता अनुसार आंगनवाड़ी केंद्रों को अपनाने में आगे आएं ताकि कुपोषण रहित समाज का निर्माण हो सके।

Exit mobile version