सलेटी में विवाहिता की संदिग्ध मौत, मायके ने लगाया पति व जेठ जेठानी पर हत्या का आरोप
2 महीने में हुई दूसरी बेटी की मौत से मायके में माहौल गमगीन
2016 में हुई थी शादी, पीछे छोड़ गई 10 महीनें का बेटा
देहरा. / 01.जनवरी / गुरदेव राणा ।। तहसील रक्कड़ के सलेटी गांव की विवाहिता की मौत से माहौल गमगीन है। मायके वालों ने पति व जेठ जेठानी पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका नीता देवी उम्र 26 वर्ष का दस महीने का बेटा भी है। रक्कड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि सोमवार को गांव सरडदाई सलेटी की विवाहिता की ज्वालामुखी सिविल अस्पताल में मौत हो गई है। जिसके बाद पुलिस ने मायके पक्ष के बयानों के आधार पर आरोपी पति व जेठ जेठानी को हिरासत में ले लिया है।
एसएसआई गुरबख्श सिंह ने मौके पर ज्वालामुखी अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि मायके पक्ष के आरोप के बाद मृतका नीता देवी (26) पत्नी वीर सिंह की मौत पेट दर्द से नहीं , बल्कि ससुराल पक्ष ने उसकी हत्या की है। जिस पर पुलिस ने मायके पक्ष के बयान कलबद करने के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल देहरा लाया गया।
मृतका के भाई सुनील कुमार व माँ कृष्णा देवी ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसकी बहन को तंग करते थे और मारपीट करते थे। सुनील का यह भी कहना था कि उसकी बहन से दो दिन पहले फोन पर बात हुई थी और उसने ऐसा कोई जिक्र नहीं किया कि वो बीमार है। मृतका के भाई का यह भी आरोप है कि उसकी बहन को ससुराल पक्ष ने मौत के घाट उतारा है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाना चाहिए और दोषियों खिलाफ कड़ी से कड़ी करवाई की जानी चाहिए। उसके भाई ने बताया कि मृतका नीता देवी अपने पीछे 10 महीने का बेटा छोड़ गई है। नीता देवी की बहन की मौत भी 2 महीने पहले हो गई थी।
उधर इस बारे में पुलिस थाना रकड़ के एसएसआई गुरबख्श सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। 498 ए 306 आईपीसी के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।