February 15, 2025

ऊना में कचरा पृथक्करण को लेकर ‘डोर टू डोर’ जागरूकता अभियान आरंभ

0

ऊना / 14 फरवरी / न्यू सुपर भारत /

नगर निगम ऊना में स्वच्छ शहर-समृद्ध शहर अभियान के तहत कचरा पृथक्करण को बढ़ावा देने के लिए विशेष ‘डोर टू डोर’ जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के तहत स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों ने नगर निगम क्षेत्र में पूर्व परिषद के विभिन्न वार्डों में घर-घर जाकर लोगों को गीले, सूखे और हानिकारक कचरे के सही निस्तारण की जानकारी दी।

नगर निगम ऊना के आयुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने सभी नागरिकों से इस पहल में सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि नगर निगम वासी अपने घरों से ही कचरा पृथक्करण को अपनाकर स्वच्छ, सुंदर और समृद्ध ऊना बनाने में योगदान दें।
इस अभियान के तहत शुक्रवार को वार्ड नंबर 2 में 145 घरों का दौरा करके स्थानीय निवासियों से यह जानकारी ली गई कि क्या वे गीला और सूखा कचरा अलग-अलग देते हैं, क्या उनका घर सीवेज लाइन से जुड़ा हुआ है और क्या सैप्टिक टैंक की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान सफाई कर्मचारियों के माध्यम से नागरिकों को यह भी बताया गया कि वे कचरे को सही तरीके से अलग करके दें ताकि उसका सही निस्तारण किया जा सके।

जनता ने सराहे प्रयास, घर से कचरा पृथक्करण की जताई प्रतिबद्धता
इस अभियान के तहत सफाई मित्रों ने रामपुर स्थित राष्ट्रीय कैरियर सेवा केंद्र के पीछे प्लॉगिंग अभियान चलाया और क्षेत्र की सफाई की। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा।

वार्ड नंबर 2 की निवासी सुमन ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और अब वे नियमित रूप से कचरे को अलग-अलग करके देंगे। वहीं, इसी वार्ड की पूनम ने कहा कि अगर घरों से ही कचरा अलग किया जाए तो उसका सही निस्तारण किया जा सकता है। वार्ड नंबर 2 की ही आशा देवी ने भी इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि जागरूकता के साथ-साथ नागरिकों को अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा और प्रतिदिन कचरा अलग-अलग करके देना होगा ताकि यह अभियान सफल हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *