January 11, 2025

लापरवाही ना बरतें Booster Dose अवश्य लगवाएं जिलावासी – Ram Kumar Gautam

0

नाहन / 4 जून / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज जिला वासियों से अपील करते हुए कहाहै कि कोरोना का संकट अभी टला नहीं है इसिलिए सभी बूस्टर डोज अवश्य लगवाएं औरइसमें  किसी प्रकार की  भी लापरवाही ना बरतें यह बात उपायुक्त ने आज  अपने कार्यालय में परिवार सहित कोविड-19 बूस्टरडोज लगवाने के उपरांत कही।

उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में प्रथम व द्वितीयकोविड-19 वैक्सीनेशन के मुकाबले बूस्टर डोज बहुत कम लोगों ने लगाया है जोकि यह संकेत देता है की हम सभी कोरोना के मामले में लापरवाही बरत रहे है।उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में लगभग 42 प्रतिशत  कोरोना वारिर्यस ने बूस्टर डोज लगवाया है। 

जबकि बूस्टर डोज लगवाने के मामले में  18 से 59आयु वर्ग के लोगो की संख्या कम है।   उन्होंनेअध्यापकों को अभिभावकों से आवाहन किया है कि संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारीसे संपर्क कर स्कूलों में बच्चों के टीकाकरण हित के लिए विशेष सत्र आयोजितकरें ताकि भविष्य में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उन्हें सुरक्षा कवचउपलब्ध हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *