Site icon NewSuperBharat

मंकीपॉक्स की दस्तक से घबराए नहीं, सावधानी अपनाकर करें बचाव : डीसी

झज्जर / 27 जुलाई / न्यू सुपर भारत

 डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामले मिलने पर एहतियात के तौर पर आवश्यक स्वास्थ्य इंतजाम करने के निर्देश दिए है। हालांकि इस बीमारी का एक भी मामला अभी जिले में नहीं आया लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटा होने के कारण सावधानी जरूरी है। उन्होंने नागरिक अस्पताल झज्जर में स्थापित किए आइसोलेशन वार्ड व अन्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए यह निर्देश दिए।

डीसी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में कोविड व अन्य संचारी रोगों के लिए आइसोलेशन वार्ड स्थापित कर दिया गया है। साथ ही जिला वासियों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह ने डीसी को निरीक्षण के दौरान आवश्यक उपायों की जानकारी भी दी। डीसी ने कहा कि मंकीपॉक्स के खतरे को लेकर घबराने की बात नहीं है सावधानी अपनाने से इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है।

स्वास्थ्य विभाग ने जिलावासियों को सावधानी अपनाने के लिए प्रेरित  
सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामले मिले है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है। मंकीपॉक्स को लेकर जारी आपात स्थिति का आशय यही है कि अब सतर्कता बरतनी होगी और गंभीर खतरे की सूरत में हालात से निपटने के लिए तैयारी रखनी चाहिए।

सिविल सर्जन ने बताया कि कोरोना महामारी ने काफी कुछ सिखाया है। साथ ही संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य सेवाओं के तंत्र को भी मजबूत बनाने की कोशिश हुई। मंकीपॉक्स की बीमारी कोरोना संक्रमण से काफी अलग है और पहले से ज्ञात बीमारी है। इसका फैलाव भी उतना तेज नहीं है, जितना कोरोना का था।

मंकीपॉक्स के संक्रमित व्यक्ति की त्वचा के बेहद करीब से संपर्क में आने पर ही यह फैलता है इसलिए बचाव के उपाय ही इसे रक्षा कर पाएंगे।नागरिक अस्पताल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सिविल सर्जन डा. मनमोहन शर्मा, डा. संदीप डराण, डा. सुरेंद्र आदि स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहें।

Exit mobile version