February 2, 2025

त्यौहारी सीजन में कोरोना से बचाव के नियमों को न भूलें

0

ऊना / 28 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने आज प्रदेश के सभी जिलांे के उपायुक्तों के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में कोविड संक्रमण के लगातर बढ़ रहे मामलों पर चर्चा की गई तथा इसकी रोकथाम हेतू आवश्यक दिशा निर्देश दिए।कोविड 19 के संदर्भ में ज़िला ऊना की रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि पिछले एक हफ्ते से कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है।

जिला में अब तक कुल 206 एक्टिव केस हैं जिनमें 89 स्कूली बच्चें संक्रमित हुए हैं। उन्होंने कहा कि त्यौहारी सीजन व शादियों में कोविड संक्रमण फैलने की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा आवश्यक हिदायतें जारी कर दी गई हैं। स्कूलों में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतू 1 से 6 नंवबर तक सभी सकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद किये गये हैं।

 इसके अतिरिक्त अभी तक जिला ऊना में 4,34,243 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज जबकि 2,72,694 व्यक्तियों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।त्यौहारी सीजन में कोरोना से बचाव के नियमों को न भूलेंउपायुक्त ने लोगों से अपील की है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चें, जिन्हें अभी तक कोविड वैक्सीन नहीं दी गई है, उनके संक्रमित होने का खतरा अधिक है। घर से बाहर निकलने कोविड सुरक्षा नियमों की न भुलाएं।

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्कूलों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ायी जाएगी तथा संक्रमित के सम्पर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जाएगी ताकि इसकी चेन को तोड़ा जा सके। इस अवसर पर एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, एसडीएम डाॅ निधि पटेल, एसडीएम मनेश यादव, एसडीएम हरोली विकास शर्मा, एसडीएम विनय मोदी, सीएमओ डाॅ रमण कुमार शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *