December 22, 2024

दिव्यांगजनों से किसी प्रकार का भेदभाव न करें-राज्य आयुक्त दिव्यांग जन हरियाणा राजकुमार मक्कड़

0

नारायणगढ़ / 09 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत

राज्य आयुक्त दिव्यांग जन हरियाणा राजकुमार मक्कड़ ने कहा कि दिव्यांगता किसी के बस की बात नहीं है। दिव्यांगजनों से किसी प्रकार का भेदभाव न करें। परिवार में तथा समाज में दिव्यांगजनों के साथ सदव्यवहार करें जिससे कि उनमें किसी प्रकार की हीनभावना न आये। राज्य आयुक्त दिव्यांग जन हरियाणा आज नारायणगढ़ के नगरखेड़ा प्रांगण में आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को बतौर मुख्यतिथि सम्बोंधित कर रहे थे।

यह कार्यक्रम श्री श्याम फाउंडेशन ट्रस्ट कुराली द्वारा आयोजित किया गया था। फाउंडेशन द्वारा मुख्यतिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह्न देकर सम्मानित किया गया।


राज्य आयुक्त दिव्यांगजन हरियाणा राजकुमार मक्कड़ ने सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध करते हुए कहा कि सरकार द्वारा बहुत सी स्कीमें दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही है और इस कार्य में संस्थाएं भी आगे आकर सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नारायणगढ जैसे क्षेत्र में एक ऐसा केन्द्र बनाया जाए जहां पर कि मानसिक तौर दिव्यांगजनों की देखभाल की जा सके।

यह क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और पंजाब एवं यूपी के नजदीक स्थित होने के कारण वहां के दिव्यांगजनों को भी यहां के सैंटर का लाभ मिल सकता है और ऐसे सैंटर बनवाने में सामाजिक संस्थाएं एवं आर्थिक रूप से साधन सम्पन्न ऐसे सेवाभावी लोग आगे आकर सहयोग करें।

 उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। हम सब में ईश्वर का रूप है उसी प्रकार दिव्यांगजनों में भी ईश्वर का रूप है उसे पहचाने। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए जहां विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है वहीं पर दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 को बनाया गया है।

उन्होंने दिव्यांग जनों के सवैधानिक अधिकारों की विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उपमण्डल स्तर पर सरकारी अस्पतालों में मेडिकल सर्टीफिकेट बनवाने की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। प्रत्येक बुधवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाये जाते है।


उन्होने कहा कि सरकार द्वारा ऐसे दिव्यांगजनों को जिन की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो को 2500 रूपये प्रति माह की दर से दिव्यांग पैंशन दी जा रही है। ब्लॉक स्तर पर स्कूलों में विशेष शिक्षकों की नियुक्ति दिव्यांग बच्चों के लिए की गई है। स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चों को वित्तीय सहायता भी दी जाती है।

सरकार द्वारा स्कूल न जाने वाले दिव्यांग बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम हो तथा व किसी भी सरकारी/गैर सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण न कर रहा हो, को प्रति माह वित्तीय सहायता प्रदान की जाती हैं। जिसके लिए बच्चे की आयु 18 वर्ष से कम हो। बोना भत्ता योजना के तहत बौने लोगों को भी 2500 रूपये प्रतिमाह भत्ता दिया जा रहा हैं। दिव्यांगजनों को अपना व्यवसायिक कार्य करने के लिए रियायती दर पर ऋण भी उपलब्ध करवाया जाता है।

उन्होने कहा कि पैरालम्कि में भी देश के दिव्यांग खिलाडिय़ों ने पदक जीत कर देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। इसके अलावा दिव्यांग अरूणिमा सिन्हा ने मांऊट एवरेस्ट पर ध्वज लहराकर यह साबित कर दिया है कि दिव्यांगता को कभी अभिशाप नहीं मानना चाहिए। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग भी उपलब्ध करवाये जाते है इसके लिए भी समय-समय पर कैम्प आयोजित किये जाते है।

उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरीयों में तथा हुड्डा के प्लाटों में दिव्यांगजनों के लिए अलग से आरक्षण का प्रावधान किया गया है। लेकिन जानकारी के अभाव में दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से दिव्यांगजन का अपमान करने पर कानून में सजा और जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

दिव्यांगजन अपना रजिस्ट्रेशन नजदीक के किसी सीएससी सैंटर में जाकर ऑनलाईन करवा सकते है। उन्होंने कहा कि जिला समाज कल्याण अधिकारी को भी निर्देश दिये गये है कि वे दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी दें। इस अवसर पर दिव्यांगजनों की समस्याएं भी राज्य आयुक्त दिव्यांग जन हरियाणा राजकुमार मक्कड ने सुनी।


 इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नारायणगढ की संचालक हरदीप बहन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि व्यक्ति को अपना मन मजबूत रखना चाहिए। आत्मविश्वास के बल पर व्यक्ति नई ऊचांईयो को प्राप्त कर सकता है। उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन को श्रेष्ठ बनाये और बुराईयों से दूर रहे।            

इस अवसर पर श्याम फाउंडेशन के संस्थापक देवेन्द्र राणा कुराली, गौशाला मुक्तिधाम के प्रांतीय संयोजक भूपेन्द्र कपूर, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय नारायणगढ से हरदीप बहन, बीर सिंह कुराली, पूर्व पार्षद अनिता चौधरी, संस्था के  सदस्य डॉ. जयदीप चौहान, अम्बाला अध्यक्ष सोमेश, पंचकूला अध्यक्ष चन्द्रपाल तंवर, नेहा अरोड़ा, समाजसेवी कर्म सिंह बिट्टू मुलाना, सुरेन्द्र राणा रामपुर सहित संस्था के सदस्य व दिव्यांगजन व एवं परिजन मौजूद रहे।

हरियाणा के दिव्यांग जन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने जिला अम्बाला की संस्थाओं के प्रतिनिधियों की रेस्ट हाउस नारायणगढ़ मे बैठक ली जिसमें उन्होंने राइट टू पर्सन वीद डिस्एब्लिटी एक्ट के बारे विस्तार बतया तथा संस्थाओ की समस्याएं सुनी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अम्बाला विनोद कुमार भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *