Site icon NewSuperBharat

दियोटसिद्ध मंदिर में किए अतिरिक्त प्रबंध, शनिवार को 24 घंटे खुला रहेगा मंदिर

हमीरपुर / 16 जुलाई / न्यू सुपर भारत

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए बाबा बालक नाथ मंदिर परिसर में विशेष प्रबंध किए गए हैं। मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने, सभी व्यवस्थाएं सुचारू बनाए रखने तथा कोरोना संबंधी नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सैक्टर मैजिस्ट्रेट और सैक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।


  बड़सर के एसडीएम एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास के अध्यक्ष शशि पाल ने शुक्रवार को सैक्टर मैजिस्ट्रेट और सैक्टर अधिकारियों के साथ बैठक करके विभिन्न प्रबंधों की समीक्षा की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। एसडीएम ने बताया कि रविवार को बाबा बालक नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है।

इसके मद्देनजर मंदिर को हर शनिवार रात को भी यानि 24 घंटे खुला रखने का निर्णय लिया गया है। बाबा की गुफा भी दर्शनों के लिए खुली रहेगी।
  एसडीएम ने बताया कि मंदिर परिसर में अतिरिक्त प्रबंध किए गए हैं तथा श्रद्धालुओं से कोरोना संबंधी सभी नियमों का पालन करने की लगातार अपील की जा रही है।

Exit mobile version