December 23, 2024

वशिष्ठ पब्लिक स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया दिवाली का त्यौहार

0

ऊना / 03 नवंबर / राजन चब्बा

वशिष्ठ पब्लिक स्कूल में दिवाली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।कक्षा पहली से चौथी तक दीया डेकोरेशन तथा कक्षा पाँचवी से दसवीं तक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया,जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

कक्षा पहली  से दीया डेकोरेशन  प्रतियोगिता में प्राक्षी ने प्रथम, आदित्य और नमित बस्सी ने द्वितीय तथा आयुष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा दूसरी  से आरोही और अनाया चब्बा ने प्रथम, सिमरनजीत कौर तथाअंगदवीर ने द्वितीय, आरिका और इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तीसरी  से नवनीत और ईशा ने प्रथम और जय ने द्वितीय ,अंशिका और आराध्या भारद्वाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा चौथी  से वेदांत ने प्रथम, अक्षमा और अंशिका ने द्वितीय, गौरांगी और नमिश बस्सी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा पांचवी  से उर्वी ने प्रथम, अमोदिता ने द्वितीय तथा कनन और माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा छठी  से राधिका ने प्रथम, हर्षदीप कौर , नीतू राणा ने द्वितीय तथा ओमशिखा और राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा सातवीं  से अनिका और इशिता ने प्रथम ,सानवी द्वितीय तथा सिमरिता कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।कक्षा आठवीं  से आशीष ने प्रथम महक और अन्विक्षा ने द्वितीय तथा यशस्वी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं  से तमन्ना ने प्रथम ,नवी शर्मा और निहारिका भारद्वाज द्वितीय तथा परी तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कक्षा दसवीं  से शगुन प्रथम, अमनदीप द्वितीय तथा शेरिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।इस अवसर पर स्कूल में टीचर्स ने खूब मस्ती की और स्कूल मैनेजमेंट के द्वारा टीचर्स को उपहार दिए गए। विजेता रहे छात्रों को स्कूल के चेयरमैन श्री सतपाल वशिष्ठ जी ने बधाई दी और दीवाली की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *