ऊना / 4 नवंबर / न्यू सुपर भारत
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला में सभी दिव्यांग मतदाताओं की विशेष सुविधा के लिए मतदान दिवस के दिन हर पोलिंग बूथ पर व्हीलचेयर, रैम्प, स्वयंसेवक, बे्रल वोटर स्लिप तथा अन्य मतदाताओं से पहले मतदान करने की प्राथमिक तौर पर सुविधा प्रदान की गई है ताकि कोई भी दिव्यांग मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह सके और सुगमता से मतदान कर सके। उन्होंने सभी दिव्यांग मतदाताओं से अपील की कि वे 12 नवंबर को इन सुविधाओं का लाभ उठाकर मतदान मंे बढ़चढ़ कर भाग लें।