Site icon NewSuperBharat

दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है – एसडीएम

टोहाना / 26 फरवरी /न्यू सुपर भारत



    भारत विकास परिषद की तरफ से टोहाना में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग व ट्राई साइकिल वितरित करने के लिए विशेष कैंप लगाया गया। कैंप में उपमंडलाधीश नवीन कुमार मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए तथा दिव्यांगों को ट्राई साइकिल व कृत्रिम अंग वितरित किए। इस अवसर पर उपमंडलाधीश ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग व्यक्तियों के लिए प्रशासन हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है ।

हर व्यक्ति को ईश्वर ने कुछ अनमोल दिया है । आज दिव्यांग प्रत्येक क्षेत्र में सामान्य व्यक्ति से कम नहीं हैं। समाज में अगर कोई दिव्यांग है तो उसकी मदद करना सिर्फ उनके माता-पिता का दायित्व नहीं है, बल्कि पूरे समाज का दायित्व है। उन्होंने ने कहा कि दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों के साथ तिरस्कार नहीं करें बल्कि उनके साथ प्यार बांटें।

Exit mobile version