वित्त राज्य मंत्री ने हमीरपुर में 161 दिव्यांगजनों को निःशुल्क बांटे 30 लाख रुपए के 292 उपकरण
हमीरपुर / 01 मार्च / न्यू सुपर भारत
केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले राज्यमंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज यहां टाऊन हॉल हमीरपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए।
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के निगमित सामाजिक दायित्व के अंतर्गत यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जिला प्रशासन के सौजन्य से आयोजित किया गया।
श्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है, दिव्यांगजनों के प्रति सोच में आशातीत बदलाव दृष्टिगोचर होता है। श्री मोदी दिव्यांगों की सुविधा के लिए बहुत गंभीरता व बारीकि से सोचते हैं। दिव्यांगजनों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकें, इस दिशा में कार्य करते हुए केंद्र सरकार ने इनके कल्याण के लिए आवंटित बजट में इस वर्ष 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। सामाजिक क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए बजट में 51.65 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण हेतु 35,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। स्वास्थ्य बजट में दोगुनी से भी अधिक वृद्धि करते हुए दो लाख 23 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हर घर में नल से स्वच्छ जल योजना के अंतर्गत लगभग 50 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। केंद्र सरकार ने अगले डेढ़ वर्षों में प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पक्के मकान उपलब्ध करवाने का लक्ष्य रखा है। मनरेगा के बजट में बढ़ोतरी करते हुए इसके लिए 73 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है औऱ मनरेगा की दिहाड़ी बढ़ाकर 202 रुपए की गई है।
वित्त राज्य मंत्री ने कहा कि किसानों के हित में केंद्र सरकार कई कदम उठा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अभी तक एक लाख 15 हजार करोड़ रुपए पात्र किसानों के बैंक खातों में भेजे जा चुके हैं और इस वर्ष 65 हजार करोड़ रुपए का बजट प्रावधान किया गया है। कोविड महामारी के दौर में जनधन खाताधारक महिलाओं को 31 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई जबकि 80 करोड़ लोगों को आठ माह तक पांच किलो अनाज निःशुल्क उपलब्ध करवाते हुए राहत दी गई। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारकों को केंद्र सरकार ने पेंशन के साथ-साथ इस दौरान तीन हजार करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध करवाई। उद्यमियों के लिए 20 प्रतिशत अतिरिक्त कार्यशील पूंजी उपलब्ध करवाई गई।
आज के इस कार्यक्रम में जिला से संबंधित 161 पात्र दिव्यांगजनों को 292 विभिन्न उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए, ताकि उनका जीवन और भी सुलभ और सुविधाजनक हो सके। 19 लोगों को 65-65 हजार की लागत से निर्मित बैटरी चालित व्हील चेयर, 41 को फोल्डिंग व्हील चेयर, 64 बैसाखी, 68 कान की मशीनें (श्रवण यंत्र) तथा अन्य लाभार्थियों को स्मार्ट फोन व दूसरे उपकरण प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में घुमारवीं में इसी तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था और प्रत्येक तीन-चार वर्ष के अंतराल में इस तरह के कार्यक्रम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित किए जाते रहेंगे।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया कि दिव्यांगजनों के लिए विज्ञापित होने वाले रोजगार की सूचना मोबाइल फोन पर संदेश (एसएमएस) के माध्यम से पहुंचाने के लिए संबंधित विभागों के साथ मिलकर तंत्र विकसित करें। ताकि कोई भी दिव्यांगजन जानकारी या सूचना के अभाव में रोजगार के अवसर से वंचित न रह सके। दिव्यांगों के कल्याण के लिए की गई छोटी सी मदद भी उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।
मंत्री ने हमीरपुर जिला को स्वच्छता में एक बार फिर अग्रणी बनाने, दिव्यांगजनों एवं महिलाओं को सार्वजनिक शौचालयों में और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने, टाऊन हॉल के रखरखाव में और सुधार लाने के भी निर्देश दिए।
इससे पूर्व उपायुक्त देबाश्वेता बानिक ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने स्वागत एवं एल्मिको के वरिष्ठ प्रबंधक रमेश ने धन्यवाद संबोधन दिया। पहचान संस्था के बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं महिला मोर्चा की कश्मीरी जसवाल ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर आधारित स्थानीय बोली में तैयार एक विकास गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, नगर परिषद के अध्यक्ष मनोज कुमार एवं उपाध्यक्ष संदीप भारद्वाज, पंचायत समिति हमीरपुर के अध्यक्ष हरीश शर्मा, एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, जिला परिषद के उपाध्यक्ष नरेश कुमार दर्जी, कौशल विकास निगम के प्रदेश समन्वयक नवीन शर्मा, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा वंदना शर्मा, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राजकुमारी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय रिंटू, मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा, महामंत्री सुरेश सोनी, पुलिस अधीक्षक गोकुलचंद्रन कार्तिकेयन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी जितेंद्र सांजटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।