दिवंगतों को श्रद्वाजंलि व कोरोना पीडि़तों के स्वास्थ्य की कामना के लिए सर्व धर्म प्रार्थना 5 जून को
फतेहाबाद / 03 जून / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि 5 जून (शनिवार) को सुबह 10 बजे सर्व धर्म प्रार्थना में भाग अवश्य लें। उन्होंने बताया कि कोविड महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है। देश में कोरोना महामारी ने तीन लाख से अधिक लोगों को चपेट में लेकर जीवन समाप्त कर दिया। 21 लाख से भी अधिक इसकी चपेट में है। उन्होंने बताया कि हरियाणा प्रदेश में 8 हजार से अधिक व्यक्ति मौत का शिकार हो चुके हैं जबकि 28 हजार के लगभग नागरिक कोविड संक्रमित है।
दिवंगतों को श्रद्वांजलि व कोरोना पीडि़तों के स्वास्थ्य की कामना करने के लिए 5 जून को सुबह 10 बजे सर्व धर्म प्रार्थना करने का निर्णय दैनिक जागरण ने लिया है। इस निर्णय से हम सभी को सहमत होना चाहिए और मानवता के नाते समाज व देशहित के कार्यों में अग्रसर रहना चाहिए। उन्होंने सभी धार्मिक-सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों व आमजन मानस से आग्रह किया है कि वे जहां भी हो उसी स्थान पर खड़े होकर सर्व धर्म प्रार्थना में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगतों की आत्मिक शांति और कोरोना पीडि़तों के स्वास्थ्य की कामना करें।