Site icon NewSuperBharat

जिला नगर योजनाकार के दस्ते ने अवैध कॉलोनी में की कार्रवाई

अम्बाला / 28 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत

 जिला नगर योजनाकार के दस्ते द्वारा गंाव दुखेडी तहसील अम्बाला छावनी, जिला अम्बाला में दलेर सिंह, गुरचरण सिंह व गुरमुख सिंह द्वारा लगभग एक एकड़ में काटी गई अवैध कालोनी में बनी 4 सडक़ों के जाल तथा नींवो को पूर्णतया हटा दिया गया। कार्यवाही के दौरान डयूटी मैजिस्ट्रेट सिमरन सिंह, उपमण्डल अधिकारी, सिंचाई विभाग, जिला नगर योजनाकार सविता जिंदल, कनिष्ठ अभियंता जगमेल सिंह, भारी पुलिस दल के साथ उपस्थित रहें।

जिला नगर योजनाकार सविता जिंदल ने कहा कि भू-मालिक/प्रोपट्री डीलर कालोनी के रेगूलर होने का झांसा देकर प्लाट बेच रहे हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि इस प्रकार के किसी भी झांसे में ना आएं तथा इन अवैध कालोनियों में प्लाट न खरीदे। उन्होंने बताया कि ऐसी अवैध कालोनियों/अवैध निर्माणों के खिलाफ  आगे भी विभागीय कार्यवाही जारी रहेगी।

Exit mobile version