November 25, 2024

12वीं बोर्ड की कक्षा में जिले का रिजल्ट 98 फीसदी, 18922 छात्र पास

0

होशियारपुर / 28 जून / न्यू सुपर भारत


पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है जिसमें जिला होशियारपुर के 98% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और 36 छात्रों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल किया।  गुरशरण सिंह जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) होशियारपुर ने बताया कि जिले के 19309 छात्रों  ने  परीक्षा दी  जिसमें 18922 छात्र पास  हुए. उन्होंने कहा कि सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल  कमाही देवी के 18 विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसके लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश सिंह के स्टाफ सदस्य बधाई के पात्र हैं।

 सरकारी कन्या  सीनियर सेकंडरी स्कूल  सेक्टर-3 तलवाड़ा  की 10 छात्राओं ने मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया है। प्रिंसिपल गुरां दास और स्टाफ  का कार्य सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा कि इन सम्माननीय उपलब्धियों से पूरे राज्य में जिले का नाम रोशन हुआ है और इसने पंजाब में चौथा स्थान हासिल किया है।  सरकारी कन्या सीनियर सेकंडरी स्कूल  रेलवे मंडी होशियारपुर ने मेरिट सूची में 2 स्थान प्राप्त किया है

जबकि  सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल  पलाहर,  सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल  लांबड़ा ,  सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल  छांगला ,  सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल  (लड़के) टांडा,  सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल  बागपुर,  सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल  (गर्ल्स) टांडा की छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में एक-एक स्थान हासिल किया है. उन्होंने कहा कि सभी छात्र, उनके शिक्षक और अभिभावक बधाई के पात्र हैं।

इस अवसर पर राकेश कुमार उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि.) होशियारपुर के अलावा प्रिंसिपल  शैलेंद्र ठाकुर प्रभारी जिला शिक्षा सुधार टीम, प्रिंसिपल  जतिंदर सिंह स्मार्ट स्कूल समन्वयक, डी. एम. तथा  अन्य अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *