फाग उत्सव पर जल संरक्षण का संकल्प लें जिलावासी : डीसी कैप्टन शक्ति सिंह
झज्जर / 07 मार्च / न्यू सुपर भारत
डीसी कैप्टन सिंह ने जिलावासियों को फाग उत्सव की बधाई देते हुए जल संरक्षण का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पानी को बचाना इस समय हम सबके सामने गंभीर विषय बना हुआ है। अक्सर देखा जाता है कि लोग होली पर केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल तो करते है। साथ ही पानी की भी बर्बादी करते है। उन्होंने कहा कि हम सबको इको फ्रेंडली होली खेलनी चाहिए और सूखे रंगों या फिर फूल वाले रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए।
कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि होली का जश्न मनाते समय किसी दूसरे को नुकसान न पहुंचाए और ऐसा कोई भी कार्य न करें, जिससे कि दूसरे व्यक्ति को बुरा लगे। इसके साथ ही उपायुक्त ने यह भी कहा कि अगर किसी व्यक्ति को पसंद न हो उसके ऊपर रंग न फेंकें। उन्होंने कहा कि होली खुशियों का त्यौहार है और हम सब का यह दायित्व है कि इस पर्व पर कोई भी ऐसी गतिविधि ना की जाए, जिससे त्यौहार की मर्यादा टूटे और एक गलत संदेश जाए। उन्होंने फाग पर्व पर एक दूसरे के साथ खुशियां साझा करने का आह्वान किया।