जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर ने पौधे रोपित कर मनाया हरियाली उत्सव
नाहन / 04 अगस्त / न्यू सुपर भारत
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर द्वारा हरियाली उत्सव व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत जिला स्तरीय पौधारोपण अभियान चलाया गया जिसकी शुरुआत आज यहाँ सहायक आयुक्त एवं सचीव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी सिरमौर घनश्याम दास शर्मा ने पौधा रोपित कर की। घनश्याम दास शर्मा ने बताया कि राज्य स्तर पर हरियाली उत्सव का शुभारम्भ राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंडी जिले के थुनाग उपमण्डल की झुन्डी पंचायत से किया
जिसकी अनुपालना में यह उत्सव रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से जिला सिरमौर के सभी उपमण्डलों में भी मनाया गया। हरियाली उत्सव के तहत जिला रेड क्रॉस सोसाइटी, नेहरू युवा केंद्र, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब, इनर व्हील क्लब क्लासिक और नगर परिषद् के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और विभिन्न पौधे रोपित किये।