Site icon NewSuperBharat

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने भूना में लगाया रक्तदान शिविर, 50 यूनिट रक्त एकत्रित

भूना / 27 अक्टूबर / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष महावीर कौशिक के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जागरुकता मंच भूना के सहयोग से समाजसेवी अरुण सेठी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी से सुनील भाटिया ने कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को साल में तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में किसी प्रकार की कमजोरी नहीं आती बल्कि नये सिरे से रक्त का निर्माण और संचार होता है।

उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे शुभ अवसरों पर रक्तदान अवश्य करें। इस कैंप में रक्तदान करने के लिए महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जागरूकता मंच भूना के सदस्य आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version