धर्मशाला / 11 मई / न्यू सुपर भारत
जिलाध्यक्ष रमेश बराड़ ने लंज में किसान मेले की अध्यक्षता की । कृषि विभाग की ओर से किसान मेले का आयोजन किया गया था जिसमें लगभग 200 किसानों ने भाग लिया। मेले में ब्लॉक कांगड़ा के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर रामचंद्र ने किसानों को कृषि सम्बंधित योजनाओं के बारे में बताया और साथ ही मक्की की फसल में आने वाला कीट नियंत्रण के संदर्भ में भी जानकारी दी
जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ ने किसानों से आग्रह किया कि वे अपने कृषि संबंधी समस्या को लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों से परामर्श ले सकते हैं।
इस अवसर पर मेले में उपस्थित कृषि विकास अधिकारी तयार व रिशु धीमान व कृषि विकास अधिकारी कांगड़ा मंजू चौटानी ने अन्य योजनाओं का जैसे सोलर फेसिंग , पॉली हाउस तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड का विवरण दिया ।कार्यक्रम में लंज प्रधान आशा कुमारी उपर लंज प्रधान रेखा देवी , डड़ोली प्रधान राजकुमार , आशा कुमारी ,कृषि प्रसार अधिकारी कमलजीत , सीमा, शिल्पी व काजल उपस्थित रहे ।