Site icon NewSuperBharat

जिला स्तरीय अंडर-14 पुरुष वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक विद्यालय संतोषगढ़ में सोमवार को

ऊना / 5 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

जिला स्तरीय अंडर-14 पुरुष वर्ग की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ राजकीय वरिष्ठ बाल माध्यमिक विद्यालय संतोषगढ़ में सोमवार को हुआ। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला शिक्षा उपनिदेशक प्रारंभिक दविंद्र चंदेल ने मुख्यतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उनके साथ विशेष रूप से एडीपीओ एलिमेंट्री जगदीश राम,पूर्व एडीपीओ सेकेंडरी अनिल शर्मा,पूर्व एडीपीओ एलिमेंट्री रमन सहोड़,नगर परिषद उपप्रधान रजनीश चब्बा भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के प्रिंसिपल उपेंद्र राणा ने की। खेलकूद कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यतिथि द्वारा झंडा फहराने के उपरांत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पूजा व माल्या अर्पण कर की गई।

मुख्यतिथि दविंद्र चंदेल ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सबसे पहले शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों के उत्थान एवमं खेलो को बढ़ावा देने के लिए हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करवाई जा रही है ताकि खिलाड़ियों को खेल क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए कोई भी कमी न रहे। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वह अपने अध्यापको के साथ साथ अपने माता पिता का आदर कर जीवन मे तरक्की की ओर बढ़े। उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत एवम खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।

इस दौरान मंच का संचालन डीपी महेश शारदा व प्रवक्ता राम पाल शर्मा ने बखूबी निभाया। जानकारी देते हुए एडीपीओ एलिमेंट्री जगदीश राम व प्रतियोगिता के समन्यव्यक आर एस भुल्लर ने बताया कि इस चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिला के 58 स्कूलों के 563 खिलाड़ी हिस्सा लेकर अपना अपना जोहर दिखा रहे है। इस चार दिवसीय पुरुष वर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में मेजर गेम्स में हॉकी,फुटबॉल,हैंडवॉल व बास्केटबॉल तथा माइनर गेम्स में कबड्डी,वॉलीबॉल,खो खो एवम बैडमिंटन प्रतियोगिताएं करवाई जा रही है।

इस मौके मुख्यतिथि शिक्षा उपनिदेशक दविंद्र चंदेल के अलावा, प्रिंसिपल उपेंद्र राणा,प्रिंसिपल गुरवचन धीमान,प्रिंसिपल राजेश कौशल,एडीपीओ एलीमेंट्री जगदीश राम,पूर्व एडीपीओ सेकेंडरी अनिल शर्मा,पूर्व एडीपीओ एलिमेंट्री रमन सहोड़, डीईएसएसए वाइस प्रधान चरणपाल,पूर्व एनसीसी ऑफिसर एम एम गर्ग,पूर्व सीएंडवी प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार धीमान,नगर परिषद अध्यक्षा निर्मला देवी,उपाध्यक्ष रजनीश चब्बा,पार्षद दर्शन सिंह,पार्षद संतोख सिंह,पार्षद किरण देवी, एसएमसी प्रधान पवन कुमार, डीई एसएसए पदाधिकारी कुलबंत सिंह सहित स्थानीय विद्यालय का स्टाफ व अन्य स्कूलों के शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।

Exit mobile version