नाहन में जिला स्तरीय दौड प्रतिस्पर्धा का आयोजन 27 दिसम्बर को
नाहन / 23 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
सिरमौर में जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा 27 दिसम्बर को शमशेर विला राउड समीप महिमा पुस्तकालय नाहन से 13-15 वर्ष की आयु वर्ग (01.01.2007 से 31 दिसम्बर 2009) के लड़के व लड़कियों की 3000 मीटर व 16-19 आयु वर्ग (01.01.2003 से 31.12.2006) के लड़के व लड़कियों की 5000 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन करवाया जा रहा है।
इस प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागीयों को क्रमशः 6 हजार, 5 हजार, 4 हजार रुपये के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दौड प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के लिए सभी इछुक युवा धावक अपना आयु प्रमाण पत्र व आधार कार्ड अपने साथ लाना सुनिश्चित करें।
जिला स्तर की प्रतियोगिता से चयनित खिलाडी 29 दिसम्बर को जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेगें।
उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 15 हजार, द्वितीय को 10 हजार तथा तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 8 हजार रुपये के नकद पुरस्कार वितरित किये जाएंगे।