धर्मशाला / 2 जुलाई / न्यू सुपर भारत
अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ ने सभी बैंकों को जमा ऋण अनुपात को सुधारने के लिए कारगर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही उपभोक्ताओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाने के लिए भी कहा गया है। अतिरिक्त उपायुक्त ने हिदायत देते हुए कहा की कृषि क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा ऋण प्रदान किया जाए। उन्होने कहा कि जिला में काम कर रहे कुछ प्राइवेट बैंक सिर्फ डिपोजिट ही ले रहे हैं जबकि उनके पास जिला के सरकारी विभागों का बहुत सा धन जमा है। उन्होंने इन सभी प्राइवेट बैंकों कहा की ये बैंक जल्द से जल्द लोगों को ऋण की सुविधा भी प्रदान करें।
शनिवार को डीआरडीए के सभागार में जिला काँगड़ा के बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त गन्धर्वा राठौर ने सभी बैकों को निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्व पूरा करने के निर्देश भी दिए इसके साथ ही सरकारी स्कीमों के लोगों को ऋण उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर अमरेन्द्र कुमार, मण्डल प्रमुख, पंजाब नैशनल बैंक धर्मशाला ने बताया कि कांगडा जिले के बैंकों ने वार्षिक ऋण योजना 2021-22, मार्च तिमाही 2022 के अंतर्गत 5760 करोड रुपये के एवज में 4622 करोड रुपये वितरित किए गये हैं। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में विभिन्न बैंकों के पास लोगों के 33750 करोड रुपये जमा है तथा जिला के सभी बैंक अब तक लोगों को 8042 करोड रुपये के ऋण मार्च 2022 तक दे चुके हैं।
इसके साथ ही वितीय वर्ष 2022-23 की वार्षिक ऋण योजना पुस्तिका का विमोचन किया गया है। जिला काँगड़ा के सभी बैंकों को वितीय वर्ष 2022-23 में 6432 करोड के ऋण वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है ।
इस अवसर पर प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले किसानो को केसीसी/पीएमएसबीवाई/पीएमजेजेबीवाई/एपीवाई से जोड़ने हेतु चलाए गए अभियान की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड ने एफपीओ स्कीम में एक जिला एक उत्पाद तथा कृषि अवसंरचना कोष के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने मुख्य मंत्री स्वावलंवन तथा छोटे सड़क विक्रेताओं तथा रेहडी फड़ी वालों के लिये चलाई गयी प्रधान मंत्री स्वा निधि स्कीम के अन्तर्गत अधिक से अधिक ऋण करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
इस अवसर पर भारतीय रिजर्व बैंक से यश वर्मा, एल.डी.ओ. ने कृषि क्षेत्र तथा प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र की स्थिति पर चिंता व्यक्त की और इन क्षेत्रों में अधिक से अधिक ऋण देने तथा किसानो की आय में वृद्धि किये जाने पर जोर दिया।
बैठक का संचालन मुख्य अग्रणी जिला प्रबंधक कुलदीप कुमार कौशल ने किया। बैठक में पंजाब नैशनल बैंक के धर्मशाला मण्डल के मण्डल प्रमुख अमरेन्द्र कुमार, अरुण खन्ना डीडीएम नाबार्ड, भारतीय रिजर्व बैंक से यश वर्मा, एल.डी.ओ., जिला ग्रामीण विकास एजेंसी से परियोजना अधिकारी सोनू गोयल, राजेश कुमार, जीएम डीआईसी तथा सभी प्रमुख बैंकों के समन्वयक तथा विभिन्न सरकारी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।