Site icon NewSuperBharat

सेरी मंच पर होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

????????????????????????????????????

मंडी / 6 जनवरी / न्यू सुपर भारत

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह मंडी के सेरी मंच पर पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण होंगे। समारोह में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। वे गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को मुख्यातिथि प्रातः पौने 11 बजे संकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने और गांधी चौक में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के उपरांत प्रातः 11ः02 बजे सेरी मंच पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इसके बाद वे परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे और जिला वासियों के नाम अपना संदेश देंगे। समारोह में विभिन्न नाट्य दल सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, एएसपी राजेश कुमार, सहायक आयुक्त संजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version