January 6, 2025

मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना का ज़िला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

0

सोलन / 24 अगस्त / न्यू सुपर भारत

प्रगतिशील हिमाचलः स्थापना के 75 वर्ष के उपलक्ष में आज मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत ज़िला स्तरीय कार्यक्रम सोलन स्थित नगर निगम सभागार मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा और जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकण्डा ने की।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना महिलाओं को सशक्त करने में सरकार की एक बड़ी उपलब्धि रही है। इस योजना के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2019 में देश का पहला चुल्हा धुआं मुक्त राज्य घोषित किया गया है। योजना से महिलाओं के स्वास्थ्य पर धुएं से पड़ने वाले विपरीत प्रभावों से मुक्ति मिली है। इस योजना के तहत सभी हिमाचली परिवार जिनके पास गैस कुनैक्शन नहीं हैं उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क गैस कुनैक्शन प्रदान किए जा रहे हैं।

राम लाल मारकण्डा ने कहा कि अब तक प्रदेश में 3.34 लाख गैस के निःशुल्क कुनैक्शन लाभार्थियों को प्रदान किए गए हैं जिनसे महिलाओं का जीवन सरल बना है। उन्होंने कहा कि सोलन ज़िला में 18 हजार 62 लाभार्थियों को प्रदेश सरकार द्वारा निःशुल्क गैस कुनैक्शन दिए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त 13 हजार 923 लाभार्थियों को पहला रिफिल और 07 हजार 235 दूसरा रिफिल उपलब्ध करवाया जा चुका है।

जनजातीय विकास मंत्री ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं का जीवन सरल बनाने के लिए हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बसों के किराए में 50 प्रतिशत तक की छूट दी गई है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को 125 बिजली यूनिट निःशुल्क दी जा रही है।

तकनीकी शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में कुल 363 तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान क्रियाशील हैं जिनमें 05 इंजीनियरिंग कॉलेज, 04 फॉर्मेसी कॉलेज, 16 बहुतकनीकी संस्थान, 138 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं 01 मोटर ड्राइविंग एवं हैवी अर्थ मूविंग मशीनरी ऑपरेटर स्कूल सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं।

इस अवसर पर ज़िला परिषद अध्यक्ष सोलन रमेश ठाकुर, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राजेश कश्यप, भाजपा महामंत्री नन्द राम कश्यप, उपभोक्ता संघ सोलन के अध्यक्ष सुन्दरम ठाकुर, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल, पुलिस उपाधीक्षक भीष्म ठाकुर, ज़िला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नरेन्द्र कुमार धीमान सहित नगर निगम सोलन के पार्षदगण व विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *