नाहन में 3 दिसम्बर को जिला स्तरीय पैरास्पोर्ट्स का होगा आयोजन
नाहन / 29 नवम्बर / न्यू सुपर भारत
जिला सिरमौर मंे आगामी 3 दिसम्बर 2021 को रेड क्रार्स व जिला पैरास्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से दिव्यांगों के लिए तीसरी जिला स्तरीय पैरास्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा यह जानकारी आज बैैठक की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त प्रियंका चन्द्रा ने दी।
उन्होने बताया कि इन खेल-कूद प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की दौड, चित्रकला प्रतियोगिता, डिसकस थ्रो, जेवलिंग तथा शॅाटफुट आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को धर्मशाला में आयोजित होने वो राज्यस्तरीय खेलकूद पैरास्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।