राजकीय महाविद्यालय ऊना में मनाया गया जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह
ऊना / 25 जनवरी / न्यू सुपर भारत /
राजकीय महाविद्यालय ऊना में 15वां जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस बार राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रही जिसका उद्देश्य 18 वर्ष की आयु या इससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के साथ निर्वाचन में सभी मतदाताओं की भागीदारी को अधिक से अधिक बढ़ावा देना है ।इस दौरान भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेश को भी प्रसारित किया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ऊना ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का उद्देश्य लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह हर वर्ष एक खास थीम के साथ मनाया जाता है ताकि नए युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित और नामांकन की प्रतिशतता को बढ़ाया जा सके। उपायुक्त ने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर जीवन भर मतदान में हिस्सा लेने का प्रण ले तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। हमारे युवा हमारे लोकतंत्र के भविष्य के कर्णधार हैं। उन्होंने मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने वाले युवा मतदाताओं को बधाई दी और कहा कि यह अधिकार प्राप्त करने के बाद उनके कर्तव्य भी बढ़ गए हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई।
समारोह में ऊना जिला की सभी विधानसभा क्षेत्रों के बेहतरीन कार्य करने वाले एक-एक बूथ लेवल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। गगरेट विस क्षेत्र से अठवा बूथ नं. 63 से सुषमा देवी, हरोली विस क्षेत्र से छेत्रां के बूथ नम्बर 66 से मजूं वाला, ऊना विस क्षेत्र से वनगढ़ के बूथ नम्बर 72 से पुष्पा देवी और चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से अम्ब के बूथ नम्बर 37 से मोनिका कुमारी को बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाता दिवस की थीम पर आधारित रंगोली, गायन, नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसके लिए उन्हें उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इसके अलावा 2024 चुनावों के दौरान स्वीप एक्टिविटी के तहत करवाई गई लोगो प्रतियोगिता की प्रतिभागी आभा कुमारी को भी प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम ऊना विश्व मोहन देव चौहान, डीपीओ नरेंद्र कुमार, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, प्रोफेसर मदन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।