Site icon NewSuperBharat

जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति की गठित

ऊना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलास्तरीय मीडिया प्रमाणीकरण एवं निगरानी समिति (एमसीएमसी) का गठन कर दिया गया है। समिति के गठन को लेकर जारी आदेशों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त, ऊना राघव शर्मा ने बताया कि पांच सदस्यीय मीडिया प्रमाण्ीकरण एवं निगरानी समिति जिला निर्वाचन अधिकारी, ऊना की अध्यक्षता में कार्य करेगी।

उन्होंने बताया कि समिति के सदस्यों में अतिरिक्त उपायुक्त, ऊना डॉ अमित कुमार शर्मा, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी भूपिन्द्र सिंह तथा दि ट्रिब्यून समाचार पत्र के संवाददाता राजेश शर्मा को बतौर सदस्य जबकि जिला लोक संपर्क अधिकारी अरुण पटियाल को सदस्य सचिव के तौर पर शामिल किया गया है।

डीसी राघव शर्मा ने बताया कि समिति द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान राजनीतिक दलों व प्रत्याशियों के विज्ञापनों के प्रमाणीकरण के अलावा प्रिंट व इलैक्ट्रॉनिक मीडिया, केवल नेटवर्क, सोशल मीडिया व इंटरनेट मोबाईल नेटवर्क के माध्यम से प्रकाशित व प्रसारित होने वाले पेड न्यूज़ के मामलों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Exit mobile version