08 मार्च को मनाया जाएगा जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह-विवेक चंदेल
*जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा बैठक आयोजित
सोलन / 6 मार्च / एन एस बी न्यूज़
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जिला स्तरीय समारोह 08 मार्च, 2020 को कांगड़ा मैत्री सभा, सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी अतिरक्त उपायुक्त सोलन विवेक चंदेल ने आज यहां एकीकृत बाल विकास योजना, पोषाहार तथा किशोरी योजना, महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए गठित जि़ला स्तरीय अनुश्रवण एवं समीक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
विवेक चंदेल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की अध्यक्षता प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल करेंगे। महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर भी इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी। उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विशिष्ट उपलब्धियां प्राप्त महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस विभाग तथा पंचायती राज विभाग के अधिकारियों से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला में स्थापित पुलिस गुमटियों तथा जिला के समस्त पंचायत कार्यालयों में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के चित्र लगाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा प्रेषित किए जाने वाले विभिन्न पत्रों एवं प्रचार सामग्री इत्यादि में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं के संबंध में चित्र अथवा शब्द अवश्य अंकित करें।
उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं, बच्चों और किशोरियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य लक्षित समूहों को विभिन्न लाभ प्रदान करना और उन्हें बेहतर भविष्य के लिए तैयार करना है। उन्होंने जि़ला कार्यक्रम अधिकारी तथा सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के लाभार्थियों का चयन निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जाए।
उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 08 मार्च से 22 मार्च, 2020 तक पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान खंड स्तर पर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 08 मार्च को आयोजित होने वाली ग्रामसभाओं में पोषण के महत्व एवं स्वच्छता बारे जागरूक किया जाएगा।
विवेक चंदेल ने जिला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण कार्य पूरा किया शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। आंगनबाड़ी केंद्रों में जिला के सभी समेकित बाल विकास अधिकारी अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाए रखें ताकि इन केंद्रों में पढ़ रहे बच्चों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि सोलन जि़ले में महिला स्वयं सहायता समूह सराहनीय कार्य कर रहे हैं और इनके माध्यम से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। वर्तमान में जि़ले में 1822 स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं जिनकी कुल बचत लगभग 12.72 करोड़ रुपये है। उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में बेटी है अनमोल योजना के प्रथम घटक के अंतर्गत जि़ले 261 लाभार्थियों को 28.46 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रदान की गई है। योजना के द्वितीय घटक में छात्रवृति योजना के तहत 2551 छात्रों को लगभग 31.68 लाख रुपये की छात्रवृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 62 लाभार्थियों को 24.80 लाख रुपये की राशि प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि विधवा पुनर्विवाह योजना के तहत 14 लाभार्थियों पर 07 लाख रुपये व्यय किए गए हैं।
बैठक में महिलाओं की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कानूनों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत जिले में 9894 पात्र महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। योजना के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को शिशु के जन्म से पूर्व एव उपरान्त पर्याप्त विश्राम उपलब्ध करवाना भी लक्ष्य है। योजना के तहत पहली बार मां बनने वाली गर्भवती महिला को औसतन 6000 रुपए के लाभ प्रदान किए जा रहे हैं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने पुलिस, शिक्षा तथा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत स्टीकर भी वितरित किए।
जि़ला कार्यक्रम अधिकारी वंदना चौहान ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया तथा विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बद्दी एनके शर्मा, सहायक आयुक्त भानु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, पुलिस उप अधीक्षक योगेश दत्त जोशी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति नियंत्रक मिलाप शांडिल, नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक अशोक चौहान, सभी खण्डों के बाल विकास परियोजना अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।