Site icon NewSuperBharat

थाना कलां में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों, परेड की रिहर्सल जारी

ऊना / 13 अगस्त / न्यू सुपर भारत

राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां के प्रांगण में मनाने जाने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं तथा जिला प्रशासन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा है। उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए परेड की रिहर्सल की जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस बार परेड में छह टुकड़ियां शामिल होंगी। डीसी ने बताया कि परेड में पुरूष पुलिस जवानों की टुकड़ी, महिला पुलिस की टुकड़ी, होमगार्ड की टुकड़ी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थाना कलां के एनसीसी नेवल विंग व आर्मी विंग के साथ-साथ होमगार्ड का बैंड शामिल होगा। उन्होंने बताया कि समारोह में कृषि, बागवानी, ग्रामीण विकास, एकीकृत बाल विकास परियोजना, स्वास्थ्य व जल शक्ति विभाग की झांकियां निकाली जाएंगी।

समारोह को आकर्षक बनाने के लिए स्थानीय विद्यालयों तथा भाषा एवं संस्कृति विभाग से जुडे़ कलाकारों द्वारा अनेक मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। राघव शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त 2022 को जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर प्रातः 11 बजे ध्वजारोहण करेंगी। इससे पहले वह शहीद स्मारक एससी पार्क ऊना में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। -0-

Exit mobile version